kolhapur factory fire : कोल्हापुर की रासायनिक इकाई में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

kolhapur factory fire : कोल्हापुर की रासायनिक इकाई में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं massive-fire-in-kolhapur-factory-no-casualties-reported

kolhapur factory fire : कोल्हापुर की रासायनिक इकाई में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

पुणे। पश्चिमी महाराष्ट्र में कोल्हापुर जिले के एक रासायनिक संयंत्र में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। बहरहाल, इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

आग लगने के कारण का पता नहीं चला

दमकल अधिकारियों ने बताया कि पुणे से करीब 250 किलोमीटर दूर कोल्हापुर जिले के इचलकरंजी शहर के बाहरी इलाके में एक कपड़ा औद्योगिक एस्टेट में स्थित इकाई में आग लग गई। इचलकरंजी दमकल स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सुबह साढ़े सात बजे दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल भेजी गईं और आग पर पूर्वाह्न 11 बजे तक काबू पा लिया गया।’’ उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है।   

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article