Noida Fire : नोएडा में एक बहु-मंजिला इमारत में लगी भीषण आग

Noida Fire : नोएडा में एक बहु-मंजिला इमारत में लगी भीषण आग Massive fire broke out in a multi-storey building in Noida sm

Noida Fire : नोएडा में एक बहु-मंजिला इमारत में लगी भीषण आग

उत्तरप्रदेश। नोएडा में एक बहु-मंजिला रिहायशी एवं व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार रात आग लग गयी। अधिकारियों ने बताया कि भीड़भाड़ वाले भंगेल इलाके में रात करीब दस बजे आग लगी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। मौके पर तत्काल दमकलकर्मियों और स्थानीय पुलिस को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि ऐसा संदेह है कि आग भूतल पर लगे एटीएम से लगी और चार मंजिला इमारत की अन्य मंजिलों तक फैल गयी, जिसमें कुछ फ्लैट और दुकानें हैं।

आग पर पाया गया काबू 

एक दमकल अधिकारी ने कहा, ‘‘दमकल अधिकारी अग्निशमन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। आग पर आधे घंटे में काबू पा लिया गया। इमारत के एक बड़े हिस्से को ध्वस्त होने से बचा लिया गया और इमारत के बाहरी हिस्से में आग पर काबू पा लिया गया है।’’ उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और दमकलकर्मियों ने आग को आसपास की अन्य इमारतों तक फैलने से भी रोक दिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article