Delhi Factory Massive Fire: दिल्ली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 17 गाड़िया मौजूद

दुनियाभरके तमाम खबरों के बीच एक खबर दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया से सामने आ रही है।

Delhi Factory Massive Fire: दिल्ली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 17 गाड़िया मौजूद

दिल्ली। Delhi Factory Massive Fireदुनियाभरके तमाम खबरों के बीच एक खबर दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया से सामने आ रही है। जहां पर एक इंडस्ट्रीयल एरिया के मैन्युफैक्चरिंग यूनिय में भीषण लगी आग। वही घटनास्थल में दमकल की 17 गाड़िया मौजूद है।Delhi Factory Massive Fire

पुरी खबर

आपको बताते चलें की दिल्ली के एक इंडस्ट्रियल एरिया के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आज सुबह इमारत में भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार इमारत की सबसे ऊपरी इमारत के तल में लगी है भीषम आग। इतना ही नही घटनास्थल पर दमकल की 17 गाड़िया मौजूद है। वही घटना को अंजाम की बात करें तो जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक आइटम चेसिस (इन्वर्टर, स्टेबलाइजर, एफएम आदि) में में पहली मंजिल पर आग लगी। जिसमें करीब 7 लोग घायल हो गए , और उन्हें नजदीकी अस्पताल GTB में भर्ती कराया गया। वही 7 लोगों के घायल और 1 व्यक्ति की मौत हो गई, और एक की हालत गंभीर बनी हूई है।Delhi Factory Massive Fire

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article