Masjid Bandar Railway Station : एक अजीबोगरीब नाम का रेलवे स्टेशन ! मुंबई में है स्थित, क्या आप जानते है...

भारत का रेलवे स्टेशन जिसका नाम मस्जिद बंदर रेलवे स्टेशन है । जिसका नाम क्यों पड़ा और किस जगह यह रेलवे स्टेशन आता है इसकी जानकारी मिलती है।

Masjid Bandar Railway Station : एक अजीबोगरीब नाम का रेलवे स्टेशन ! मुंबई में है स्थित, क्या आप जानते है...

Masjid Bandar Railway Station : भारतीय रेलवे के कई रेलवे स्टेशन के नाम चर्चा में होते है तो कईयों के नाम अजीबोगरीब होने के नाते हसंने पर मजबूर करते है जी हां ऐसा ही भारत का रेलवे स्टेशन जिसका नाम मस्जिद बंदर रेलवे स्टेशन है । जिसका नाम क्यों पड़ा और किस जगह यह रेलवे स्टेशन आता है इसकी जानकारी मिलती है।

जानिए कहां है ये मस्जिद रेलवे स्टेशन

आपको बताते चलें कि, यह रेलवे स्टेशन आम तौर पर दक्षिण मुंबई (Mumbai) क्षेत्र में आता है जिसे 1877 में खोला गया था. स्टेशन के इस नाम के पीछे की वजह यह बताई जाती है कि स्टेशन से जुड़ी मस्जिद और मुस्लिम इलाके में होने की वजह से इसका नाम मस्जिद बंदर रखा गया था. इसके पास ही एक मस्जिद बंदर पुल भी है. बंदर का इस्तेमाल बंदरगाह के लिए किया जाता है और ये मांडवी सेक्शन का स्टेशन है। यहां स्टेशन पर चार प्लेटफार्म हैं।

पहले था केवल मस्जिद बंदर नाम

आपको बताते चलें कि, रेलवे स्टेशन का नाम पहले केवल मस्जिद बंदर था जिसे बदलकर रेलवे स्टेशन नाम के आगे जोड़ा गया है। बता दें कि, रेलवे स्टेशन के आसपास थोक बाजार होने के कारण यहां काफी भीड़ रहती है. इसके पूर्व में आयरन मार्केट, पश्चिम में हीरा व्यापारी बाजार है. इसके ठीक पास ही छत्रपति शिवाजी टर्मिनल है जिसकी सभी ट्रेनें मस्जिद बंदर होते हुए जाती हैं. इसके पास ड्राई फ्रूट का बहुत बड़ा थोक बाजार भी है. साथ ही थोड़ा आगे जाने पर मुंबा देवी नाम का एक प्राचीन मंदिर है जिसे मुंबई की पहचान कहा जाता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article