Masan Holi 2025: ऐसी होली देखकर रह जाएंगे दंग, रंग-गुलाल नहीं अघोरी खेलते हैं श्मशान की होली, देखें विडियो
वाराणसी – चिता भस्म की अनोखी होली
“यह काशी है… यह महाश्मशान है… और यहाँ होली भी अनोखी है! हरिश्चंद्र घाट पर जलती चिताओं की राख से खेली जाती है चिता भस्म की होली।”
“अघोरियों और नागा साधुओं ने करीब 100 कुंतल भस्म उड़ाकर इस परंपरा को जीवंत किया। बाबा मशाननाथ की पूजा के बाद यह होली शुरू होती है, जहाँ मृत्यु और उत्सव का संगम देखने को मिलता है।”
“इससे पहले दो किलोमीटर लंबी भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालु झूमते नजर आए। काशी की इस महाश्मशान होली का रंग ही कुछ अलग है!”