Masala Macaroni Recipe: इस तरह से बनाएं मसाला मैक्रोनी, बच्चे करेंगे बार-बार खाने की फरमाइश, जानें बनाने की आसान रेसिपी

हरी सब्जियों और मसालों से भरपूर चटपटी मैकरोनी बनाना काफी आसान होता है। और मैकरोनी खाना बच्चों के साथ-साथ बड़ों को खूब पसंद होती है।

Masala Macaroni Recipe: इस तरह से बनाएं मसाला मैक्रोनी, बच्चे करेंगे बार-बार खाने की फरमाइश, जानें बनाने की आसान रेसिपी

Masala Macaroni Recipe: हरी सब्जियों और मसालों से भरपूर चटपटी मैकरोनी बनाना काफी आसान होता है। और मैकरोनी खाना बच्चों के साथ-साथ बड़ों को खूब पसंद होती है। इसे नाश्ते में या कभी भी भूख लगने वाले स्नैक के रूप में इसे बना सकते हैं।

इसे बनाना काफी आसान है। अगर आप इंडियन स्टाइल में हरी सब्जियों औऱ मसालों के साथ चटपटी मैकरोनी बना सकते हैं। तो आई जानते हैं मसाला मैकरोनी बनाने की रेसिपी:

मसाला मैकरोनी बनाने की विधि

--मैकरोनी

--प्याज

--शिमला मिर्च

--टमाटर

--टोमैटो कैचप

--काली मिर्च पाउडर

--तेल

--हल्दी

--चाट मसाला

--स्वादानुसार नमक

मसाला ​मैकरोनी बनाने की विधि

मसाला ​मैकरोनी बनाने बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में मैकरोनी, पानी, तेल डालकर धीमी आंच में पकाएं।

जब ये पक जाएं तो गैंस बंद दें और तुंरत इन्हें छन्नी की मदद से छान लें।

इसके बाद अब एक पैन या कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें। गर्म हो जाने के बाद इसमें प्याज डालकर फ्राई करें।

इसके बाद हरी मिर्च डालकर फ्राई कर लें।

इसके बाद इसमें शिमला मिर्च, टमाटर डालकर फ्राई करें।

थोड़ी देर बाद इसमें हल्दी, चाट मसाला और नमक डालकर दें। कुछ देर बाद इसमें मैकरोनी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

अब इसमें टोमैटो कैचप और काली मिर्च डालकर अच्छी तरह से भून लें।

आपकी इंडियन स्टाइल में मैकरोनी बनकर तैयार है।

ये भी पढ़ें: 

MP Travel and Tourism: इस ठंड में बनायें मध्य प्रदेश घूमने का प्लान, सस्ते में कर सकेंगे कई खूबसूरत जगहों की सैर

IND vs NED : वर्ल्ड कप में भारत की लगातार 9वीं जीत, 250 रन पर नीदरलैंड ढेर

Tawang Math: आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है एशिया का सबसे पुराना बौद्ध मठ, जानें पूरी खबर

Viral Video: कुकिंग रियलिटी शो मास्टर शेफ ने आलू के छिलके से बनाया टेस्टी डिश, जानें यहाँ

Tiger 3 Collection: दिवाली पर ‘टाइगर 3’ ने की बंपर कमाई, जानें पहले दिन का कलेक्शन

Masala Macaroni Recipe, Macaroni Recipe, Macaroni, Recipe In Hindi, मसाला मैकरोनी रेसिपी, मसाला मैकरोनी, चटपटी मैकरोनी, Food Recipe

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article