मरवाही सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, शाम 6 बजे होगी वोटिंग

रायपुर: मरवाही सीट के लिए आज मतदान किया जाएगा। सुबह 8 बजे से मतदान शुरु हो चुका है और शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। मताधिकारी अपने मतदान का उपयोग करेंगे। वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हु इस बार संदिग्ध व होम आइसोलेशन मरीजों को एक घंटे के लिए शाम को वोट डलवाए जाएंगे। बता दें इस बार हर बुथ पर सैनिटाइजर और थर्मल स्कीनिंग की व्यवस्था की गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई इस मरवाही सीट का दावेदार कौन होगा, इसका फैसला जनता करेगी। चुनाव के इस मैदान में 8 उम्मीदवार हैं, लेकिन सीधा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के ही बीच है। खास बात यह है कि पहली बार मरवाही के इस चुनाव मैदान में जोगी परिवार नहीं है, ना ही उनका कोई उम्मीदवार है। हालांकि भाजपा के समर्थन देने से मुकाबला रोचक हो गया है।