Maruti Suzuki Prize Hike: कंपनी ने कार में अपग्रेड की ये सुविधा, अब 8,000 रुपये पड़ेगी महंगी

Maruti Suzuki Prize Hike: कंपनी ने कार में अपग्रेड की ये सुविधा, अब 8,000 रुपये पड़ेगी महंगी Maruti Suzuki Prize Hike: The company has upgraded this facility in the car, now it will cost Rs 8,000

Maruti Suzuki Prize Hike: कंपनी ने कार में अपग्रेड की ये सुविधा, अब 8,000 रुपये पड़ेगी महंगी

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने यात्री एयरबैग लगाने के साथ लागत बढ़ने की वजह से अपनी ईको वैन के सभी नॉन-कार्गो संस्करणों की कीमतों में 8,000 रुपये की वृद्धि की है। कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि कीमत में वृद्धि 30 नवंबर, 2021 से प्रभावी है।

ईको के यात्री संस्करण की कीमत 4.30 लाख रुपये से शुरू होती है और 5.6 लाख रुपये तक जाती है, जबकि एम्बुलेंस संस्करण की कीमत 7.29 लाख रुपये (दिल्ली शोरूम) है। इससे पहले इस साल सितंबर में कंपनी ने सेलेरियो को छोड़कर अपनी सभी कारों की कीमतों में 1.9 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। यह इस साल उसके यात्री वाहनों की कीमतों में तीसरी वृद्धि थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article