Maruti Suzuki New Age baleno Car booking Opens : मात्र 11 हजार रुपए में कर सकेंगे इस धांसू कार की बुकिंग

Maruti Suzuki New Age baleno Car booking Opens : मात्र 11 हजार रुपए में कर सकेंगे इस धांसू कार की बुकिंग Maruti Suzuki New Age baleno Car booking Opens -waiting-for-marutis-new-age-baleno-is-over-can-be-booked-for-just-11-thousand-rupees

Maruti Suzuki New Age baleno Car booking Opens : मात्र 11 हजार रुपए में कर सकेंगे इस धांसू कार की बुकिंग

नई दिल्ली। कार खरीदने के शौकीनों को Maruti Zuzuki New Age Baleno एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। Maruti Suzuki New Age baleno Car booking Opens मारुति सुजुकी की मोस्ट अवेटेड न्यू बलेनो का इंतजार खत्म होने वाला है। जी हां मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी इस न्यू ऐज बलेनो (New Age Baleno) कार की बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि इसकी लांचिंग को लेकर डेट क्लीयर नहीं है।

मात्र 11 हजार में बुक हो सकती है —
अगर आप भी इस कार की बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मात्रा 11 हजार रुपए खर्च करने होंगे।

जल्द हो सकती है लॉन्च —
मारुति की सबसे बड़ा नाम मानी जाने वाली कंपनी अपकमिंग हैचबैक कार की प्री—आर्डर के इंतजार में है। इसकी लॉचिंग डेट को लेकर कुछ क्लीयर नही किया जाएगा पर कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव द्वारा मीडिया को दी गई। जानकारी के अनुसार बलेने ब्रांड ने भारत में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार (Hatchback Car) को नए सिरे से पेश किया है।

बलेनो कार अब तक 1 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों की पसंद बन चुका है। बलेनों कार अब तक 1 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों को पसंद बनी है। यही मुख्य कारण है कि प्रीमियम हैचबैस सेगमेंट में उछाल आया है। बलेनो कार अब तक 1 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों की पसंद बन चुका है, जिससे प्रीमियम हैचबैस सेगमेंट में उछाल देखने को मिला है। यही वजह है कि देश में ये कार 5 बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article