Maruti Swift CNG Launch: नए अवतार में लॉन्च होगी स्विफ्ट कार, 6 एयरबैग समेत मिलेंगे ये दमदार फीचर्स; इतना देगी Mileage

Maruti Swift CNG Launch: मारुति सुजुकी स्विफ्ट अब नए अवतार में होगी लॉन्च, कंपनी इसका CNG वेरिएंट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Maruti Swift CNG Launch

Maruti Suzuki launch CNG variant। Swift Car mileage 30km/l। advanced features। Hindi News

Maruti Swift CNG Launch: पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद अब भारत में CNG कार की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स CNG कारों का निर्माण कर रही हैं। दरअसल, वर्तमान समय में पेट्रोल कार की तुलना में CNG कार की रनिंग कॉस्ट काफी कम पड़ती है। कुछ समय पूर्व ही मारुति सुजुकी ने अपनी स्विफ्ट पेट्रोल जो भारत में लॉन्च किया था और आते ही इस कार ने धूम मचाते हुए टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों में अपना स्थान बना लिया है। बता दें कि स्विफ्ट कार पेट्रोल वेरिएंट में 25.75km की दमदार माइलेज देती है, लेकिन ग्राहकों की जरूरत को मद्देनजर रखते हुए कंपनी सीएनजी कार ला रही है। माना जा रहा है कि इसका सीएनजी मॉडल 30 किलोमीटर से भी अधिक माइलेज प्रदान कर सकता है।

CNG में मिल सकता 30 का माइलेज

मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट सीएनजी में Z सीरीज का 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर इंजन मिलेगा। हालांकि, पेट्रोल इंजन के मुकाबले CNG वेरिएंट में पावर और टॉर्क में ग्राहकों को हल्की-फुल्की कमी देखने को मिल सकती है। स्विफ्ट का सीएनजी मॉडल का इंजन 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क देता है।

स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट के इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है।  मार्केट में मौजूद नई स्विफ्ट (पेट्रोल) एक लीटर में 24.80 kmpl की माइलेज ऑफर करती है जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ये कार 25.75 kmpl की माइलेज देती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्विफ्ट का CNG वेरिएंट 30km/kg से अधिक की माइलेज दे सकती है।

क्या हो सकती है CNG Swift की कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई सीएनजी स्विफ्ट कार की कीमत, पेट्रोल वेरिएंट से करीब 90 हजार रुपए तक महंगी हो सकती है। साथ ही माना जा रहा है कि स्विफ्ट का सीएनजी मॉडल का एक्स शोरूम प्राइज 7.44 लाख रुपए हो सकती है। जबकि इसके पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6.49 रुपए से लेकर 9.64 लाख रुपए तक जाती है। माना जा रहा है कि स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट में सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन मिलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- Samsung ने मार्केट में उतारा धांसू TV: ले आया 43 और 50 इंच का सबसे सस्ता 4K स्मार्ट टीवी, मिलेंगे ये शानदार टीवी

मिलेंगे 6 एयरबैग्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई स्विफ्ट के डिजाइन से लेकर इंटीरियर में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि, सीएनजी कार में S-CNG का logo कंपनी के द्वारा लगाया जाएगा, जिससे पता लग सके कि यह सीएनजी कार है। वहीं, सेफ्टी का भी इस कार में पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, 3 पॉइंट सीट बेल्ट समेत कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही स्विफ्ट CNG का सीधा मुकाबला हुंडई ग्रैंड i10 Nios CNG और टाटा टियागो CNG से होगा।

ये भी पढ़ें- Elon Musk के साथ Donald Trump का AI Dance Video वायरल: 116 मिलियन लोगों ने देखा वीडियो, आप भी देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article