Ertiga Price Cut: Upgrade होने के साथ सस्ती और स्टाइलिश हुई Maruti Suzuki Ertiga, कंपनी ने कीमत में की 50 हजार की कटौती

Ertiga Price Cut: Upgrade होने के साथ सस्ती और स्टाइलिश हुई Maruti Suzuki Ertiga, कंपनी ने कीमत में की 50 हजार की कटौती

Ertiga Price Cut: Upgrade होने के साथ सस्ती और स्टाइलिश हुई Maruti Suzuki Ertiga, कंपनी ने कीमत में की 50 हजार की कटौती

हाइलाइट्स

  • Ertiga में नया स्पॉइलर और AC अपग्रेड
  • कीमत 8.80 लाख रुपये से शुरू
  • अगस्त 2025 में बनी No.1 पैसेंजर कार

मारुति सुजुकी ने फेस्टिव सीजन 2025 से पहले अपनी लोकप्रिय एमपीवी Ertiga को अपग्रेड कर दिया है। अब यह कार न सिर्फ और स्टाइलिश हो गई है, बल्कि कीमत में भी बड़ी कटौती की गई है।

नए फीचर्स और डिजाइन अपडेट

अपडेटेड Maruti Suzuki Ertiga में ब्लैक एक्सेंट वाला नया रूफ स्पॉइलर दिया गया है। यह फीचर सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा कार का लुक अब पहले से ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम दिखाई देता है।

publive-image

ये भी पढ़े:Unhealthy Lung Symptoms: सांस फूलती है तो हो जाओ सावधान, फेफड़े खराब होने से पहले दिखते है यह पांच लक्षण

पैसेंजर्स के लिए बेहतर कम्फर्ट

कंपनी ने AC सिस्टम को भी अपग्रेड किया है। सेकंड-रो वेंट्स अब रूफ से हटाकर सेंटर कंसोल के पीछे दिए गए हैं। वहीं, तीसरी रो में भी इंडिपेंडेंट वेंट्स और ब्लोअर कंट्रोल जोड़े गए हैं। इससे सभी यात्रियों को ज्यादा आराम और कूलिंग का अनुभव मिलेगा।

publive-image

टेक्नोलॉजी और पावरट्रेन

नई Ertiga में सेकंड और थर्ड-रो पैसेंजर्स के लिए USB-C पोर्ट्स भी दिए गए हैं। इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 102bhp पावर और 136.8Nm टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प है। CNG मॉडल केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

publive-image

बिक्री में सबसे आगे

अगस्त 2025 में Ertiga ने 18,445 यूनिट्स की बिक्री के साथ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर कार का खिताब जीता। इसने Maruti Dzire (16,509 यूनिट्स) और Hyundai Creta (15,924 यूनिट्स) को पीछे छोड़ दिया।

नई कीमतें और जीएसटी छूट

जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स के बाद Ertiga की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब 8.80 लाख रुपये हो गई है। वेरिएंट्स के हिसाब से ग्राहकों को करीब 50,000 रुपये तक की बचत होगी।

किससे होगा मुकाबला?

भारतीय बाजार में Ertiga का सीधा मुकाबला Toyota Rumion, Kia Carens और Mahindra Marazzo से है। हालांकि, इनमें से किसी भी कार में CNG विकल्प उपलब्ध नहीं है। यही कारण है कि Ertiga अपने किफायती CNG मॉडल और फैमिली-फ्रेंडली फीचर्स की वजह से ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है।

ये भी पढ़े: रायपुर में युवक की बेरहमी से हत्या: मां से विवाद के बाद बेटे और उसके दोस्तों ने डुबो-डुबोकर ली जान, लाश पटरी पर फेंकी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article