नए साल से पहले खरीद लें ये कार: मारुति से लेकर हुंडई ने किया दाम बढ़ाने का ऐलान, जानें कितनी बढ़ेंगी कीमत

Maruti Hyundai price hike: कार कंंपनियों ने नए साल में अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इसका सबसे बड़ा कारण गाड़ियों के पार्ट्स की बढती कीमत बताई जा रही है।

Cars

Car Company Hikes Prices: कार कंपनियां अक्सर नए साल में अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया करते हैं, जिस कारण लोगों को अपनी जेबें ढिली करनी पड़ती हैं। इस बार भी कंंपनियों ने कुछ ऐसा ही प्लान बनाया है। इन कंपनियों की लिस्ट में मारुति सुजुकी से लेकर हुंंडई और महिंद्रा (Maruti Hyundai price hike) तक की कारें शामिल हैं। आइए जानते हैं इसबार नए साल में कौन-सी कारों के दाम बढ़ने वाले हैं।

  • मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कंपनी मारुति सुजुकी ने नए साल में लगभग हर मॉडल और वैरिएंट की कारों में इस बार 4 प्रतिशत दाम बढ़ाने (Maruti Hyundai price hike) ऐलान किया है। बता दें, मारुति सुजुकी ऐसी कार कंपनी है जिसका भारत में सबसे बड़ा नेटवर्क है। इसमें 3.99 लाख से लेकर 30 लाख से ज्यादा की कारें भी उपलब्ध हैं।

  • हुंडई (Hyundai)

हुंडई की कारें भारत में चलने वाली कारों में दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि इनकी कारों में कोई प्रतिशत का अंतर नहीं हैं, लेकिन कंपनी की सभी कारों की कीमत 25000 रुपये तक बढ़ सकती हैं। बता दें, हुंडई ने हाल हीं में एक नई कार लॉन्च की है, जिसका नाम क्रेटा-EV हैं।

  • महिंद्रा (Mahindra)

भारतीय कार कंपनी महिंद्रा ने जनवरी से अपनी SUV और कॉमर्शियल गाड़ियों पर 3 प्रतिशत तक के बढ़ोत्तरी करने का ऐलान किया है। कार कंपनी ने एक बयान में कहा है कि इनफ्लेशन और गाड़ी के पार्ट्स की कीमत बढ़ने के कारण यह फैसला लिया गया है।

  • निसान (Nissan)

मैग्नाइट फेसलिफ्ट की कीमत नहीं बढ़ने के कारण, निसान ने सब-4 SUV की कीमतों में दो प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने का ऐलान किया है। हालांकि मैग्नाइट फेसलिफ्ट लंबे समय से निसान इंडिया के शोरूम में एकमात्र कार रही है। लेकिन, इस साल यह फ्लैगशिप एक्स-ट्रेल में भी शामिल हो गई। मैग्नाइट का भारत से विभिन्न देशों में निर्यात भी किया जाता है।

ये भी पढ़ें:  VIRAL VIDEO: देश के 8 उत्तर पूर्वी राज्यों के कलाकारों की अष्टलक्ष्मी की सिम्फनी, महोत्सव में गाया वंदे मातरम….

ये लग्जरी कारें भी बढ़ाने वाली है दाम

  • ऑडी (Audi)

अगर हम बात करें जर्मन कारमेकर्स की तो ऑडी ने भी अपने सभी SUV और हर मॉडल की कारों की कीमत 3 प्रतिशत तक बढ़ाने (Maruti Hyundai price hike) का फैसला किया है। 

  • BMW 

नए साल में कार की कीमत बढ़ाने वाली कार कंपनियों में बीएमडब्ल्यू भी शामिल हैं। इसकी कारें 3 प्रतिशत तक महंगी होनमे की बात कंपनी ने कही हैं। बीएमडब्ल्यू के पास लाइन-अप में 10 से अधिक स्थानीय रूप से उत्पादित मॉडल हैं, अन्य 14 इलेक्ट्रिक और एम मॉडल सीबीयू हैं।

  • मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz)

मर्सिडीज-बेंज ने कहा है कि 31 दिसंबर तक भारत में बनने वाली कारों की कीमतों में वृद्धि नहीं होगी। हालाँकि, जनवरी आते-आते सभी थ्री-पॉइंटेड स्टार 3 प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे। ज्यादा बिकने वाली GLC-क्लास 2 लाख रुपये महंगी होगी और मर्सिडीज-मेबैक S680 की कीमत में 9 लाख रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: KTM 250 Duke बाइक की खरीद पर सीधे 20 हजार रुपये का डिस्काउंट! यहां जानें डिटेल्स

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article