Maruti CNG Car : भारत में मारुति की इस CNG कार की मांग, जानें कितना करना होगा इंतजार

Maruti CNG Car : भारत में मारुति की इस CNG कार की मांग, जानें कितना करना होगा इंतजार

भारत में मारुति की गाड़ियों की डिमांड काफी बढ़ रही है। यही कारण है कि मारुति की गाड़ियों का वेटिंग पीरियड भी काफी लंबा होता है। देश में इन गाड़ियों की डिमांड बढ़ने से मारुति अर्टिगा का वेटिंग पीरियड 9 महीने से ज्यादा है। भारत में Maruti Suzuki Ertiga (CNG) की भारी मांग है। इस गाड़ी को खरीदने के लिए ग्राहको को कम से कम 9 महीने तक का लंबा इंतजार करना पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Maruti Suzuki Ertiga का वेटिंग पीरियड 9 महीने से अधिक है।

24 हजार के पार हो गई थी ब्रिकी

अक्टूबर में मारुति घरेलू यात्री वाहनों घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 1,47,072 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,17,013 इकाई थी। कंपनी ने सालाना 26 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं अक्टूबर 2021 में 21,831 इकाइयों के मुकाबले ऑल्टो और एस-प्रेसो समेत मिनी सेगमेंट की कारों की बिक्री बढ़कर 24,936 हो गई है। इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी अर्टिगा को इस साल के शुरुआत में ही मिड -लाइफ अपडेट मिला था।

मॉडल को स्टार्ट -स्टॉप तकनीक के साथ एक नया 1.5L डुअल जेट इंजन मिलता है। मोटर 103bhp की पीक पावर और 36Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके ट्रांसमिशन को 5-स्पीड मैनुअल और पैडल शिफ्टर्स के साथ एक नई 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट्स के सात जोड़ा गया है। अर्टिगा में मैनुअल के साथ 20.51kmpl और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 20.30kmpl के माइलेज का कंपनी दावा करती है। वहीं इसे सीएनजी फ्यूल ऑप्शन के साथ भी रखा जाता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article