Maruti Celerio: कंपनी ने लांच की पहले से 'सस्ती' सेलेरियो, मात्र इतने रुपयों में ले जा सकेंगे घर...

Maruti Celerio: कंपनी ने लांच की पहले से 'सस्ती' सेलेरियो, मात्र इतने रुपयों में ले जा सकेंगे घर... Maruti Celerio: The company has already launched 'affordable' Celerio, can be taken home for just Rs.

Maruti Celerio: कंपनी ने लांच की पहले से 'सस्ती' सेलेरियो, मात्र इतने रुपयों में ले जा सकेंगे घर...

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को देश में अपनी प्रीमियम हैचबैक सेलेरियो Maruti Celerio का नया संस्करण पेश किया, जिसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से 6.94 लाख रुपये ( दिल्ली-शोरूम) के बीच है। मैनुअल ट्रिम्स की कीमत 4.99 लाख रुपये से 6.44 लाख रुपये के बीच है जबकि एजीएस (ऑटो गियर शिफ्ट) संस्करण की कीमत 6.13 लाख रुपये से 6.94 लाख रुपये के बीच है। नयी सेलेरियो पुराने मॉडल से बड़ी है और बेहतर इंजन तथा कई नयी सुविधाओं के साथ आती है।

कंपनी का दावा है कि नयी सेलेरियो का नया इंजन इस मॉडल को 26.68 किमी प्रति लीटर की ईंधन दक्षता प्रदान करता है। इससे यह देश की सबसे अधिक ईंधन कुशल पेट्रोल कार बन जाती है। एमएसआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी केनिची आयुकावा ने संवाददाताओं से कहा, 'भारत अब विश्व स्तर पर पांचवां सबसे बड़ा कार बाजार है और मारुति सुजुकी को इसमें लगभग आधा योगदान देने पर गर्व है। हम भारत को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article