Maruti Dream Series Launched: कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने अपनी छोटी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए ऑल्टो K10, S-प्रेसो और Celerio (सेलेरियो) के लिए खास ड्रीम सीरीज के लिमिटेड एडिशन लॉन्च किए हैं।
ये सभी मॉडल्स एडवांस सुविधाओं और किफायती कीमतों पर जून माह में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे, जबकि डिजाइन मौजूदा मॉडल के जैसा ही होने वाला है। मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 का ड्रीम सीरीज एडिशन VXI+ ट्रिम पर बेस्ड है, जिसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेफ्टी सिस्टम की सुविधा दी गई है।
मारुति S-प्रेसो के फीचर्स
मारुति S-प्रेसो में आपको बेहद ही शानदार फीचर्स देखने को मिल रहे है। इसमें आपको रिवर्स पार्किंग कैमरा, सिक्योरिटी सिस्टम, स्पीकर (1 पेयर), इंटीरियर स्टाइलिंग किट (सिल्वर ऑर्नोमेंट), व्हील आर्क क्लैडिंग (ब्लैक), बॉडी साइड मोल्डिंग (ब्लैक एंड सिल्वर), साइड स्किड प्लेट, रियर स्किड प्लेट, फ्रंट स्किड प्लेट, फ्रंट ग्रिल गार्निश (क्रोम), बैक डोर गार्निश (फुल क्रोम) और इसी के साथ नंबर प्लेट फ़्रेम मिल रही है।
Maruti ने लॉन्च की सुपर माइलेज कारों की सीरीज: 5 लाख से कम है कीमत, कम खर्च में मिलेंगे ज्यादा फीचर्स#Maruti #marutisuzuki @Maruti_Corp
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/Bqbff1LXcJ pic.twitter.com/pZb0hmO5jL
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 6, 2024
सेलेरियो LXI ड्रीम सीरीज के फीचर्स
सेलेरियो ड्रीम सीरीज एडिशन LXI वेरिएंट पर बेस्ड है, जिसमें पायनियर मल्टीमीडिया स्टीरियो सिस्टम, स्पीकर की एक जोड़ी और रिवर्स पार्किंग कैमरा जोड़ा गया है।
इंजन में क्या है खास
Maruti Suzuki के तीनों मॉडल्स में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है, जो 66bhp की पावर और 89Nm टॉर्क पैदा करता है।
ड्रीम सीरीज केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगी। जो कार चलाने को एक अच्छा फील देने वाला है।
क्या है तीनों मॉडल्स की कीमत
Maruti Suzuki के तीनों स्पेशल एडिशन की कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। बता दें, कंपनी ने अपने AMT वेरिएंट्स की कीमत 5,000 रुपये कम कर दी है।
आप आगे की ओर जानकारी के लिए या इस कार को खरीदने के लिए अपने नजदीकि शोरूम पर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- मार्केट में उतरी 360 डिग्री कैमरा वाली कार: बेहतर माइलेज और डबल इंजन के साथ देगी 5.3 सेकंड में 0 से 60 Km की रफ्तार