नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ऑल्टो यह एक ऐसी कार जो लगातार कुछ वर्षों से मिडिल क्लास फेमली के पहली पसंद बनी हुई है। इसकी पॉपुलरटी का अंदाज़ आप इस बात से लगा सकते है की यह कार देश के सबसे ज्यादा बिकने कार में टॉप पर सुमार हो गई है। इसके दो मॉडल्स बाजार में मिलते है Maruti Suzuki Alto 800 और Maruti Suzuki Alto K10 लेकिन Maruti Suzuki Alto 800 को काफी किफायती माना जाता है। इस गाड़ी की कीमत भी और गड़ियों के अपेक्षा काफी कम है। Maruti Suzuki Alto 800 के Price की बात करें तो 3.39 लाख रुपये से शुरू होती है और 5.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
Maruti Suzuki Alto 800 Features
कोई भी गाड़ी हो उसका सबसे जरुरी रहता है इंजन Maruti Suzuki Alto 800 के इंजन की बात करें तो हैचबैक में 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन (48PS और 69Nm टॉर्क) दिया हुआ है। इसकी एक और खासियत की बात करें तो आपको सिंगल पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है। अगर आप इसका इतेमाल सीएनजी के साथ करते है तो यह गाड़ी 31KM से भी ज्यादा का माइलेज ऑफर करती है।
Maruti Suzuki Alto 800 Price
Alto 800 STD Opt – 3.39 लाख रुपए
Alto 800 LXI Opt – 4.08 लाख रुपए
Alto 800 VXI – 4.28 लाख रुपए
Alto 800 VXI Plus- 4.42 लाख ररुपए
Alto 800 LXI Opt S-CNG – 5.03 लाख रुपए
यह ऑल्टो 800 के हर वेरिएंट की कीमत है (सभी एक्स-शोरूम)।