Maruti All-New Brezza 11000 की कीमत पर मिलेगें ये शानदार फीचर्स

Maruti All-New Brezza: आने वाली है नई विटारा ब्रेज़ा, 11000 की कीमत पर मिलेगें ये शानदार फीचर्स

नयी दिल्ली। Maruti All-New Brezza  देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा के आगामी नए संस्करण के लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि महीने के अंत में पेश होने वाली नयी ब्रेजा इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर के साथ नए जमाने की तकनीक और कनेक्टेड सुविधाओं के साथ आएगी। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ अगली पीढ़ी का पावरट्रेन भी होगा। ग्राहक नई ब्रेजा को कंपनी के किसी भी एरिना शोरूम या इसकी वेबसाइट से 11,000 रुपये के शुरुआती भुगतान के साथ बुक कर सकते हैं।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘देश के कॉम्पैक्ट एसयूवी खंड में ब्रेजा की एक मजबूत बाजार हिस्सेदारी है और आज हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम इस एसयूवी को एक नए अवतार में पेश करेंगे।’’

मिलने वाले ये खास फीचर्स

आपको बताते चलें कि, इस All-New Brezza में आपको एडवांस फीचर्स मिलेंगे जिसमें आपको 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलेगा। इसमें Next-Gen Smart Hybrid K-Series इंजन मिलेगा जिसमें आपको 1.3L वाला पेट्रोल होगा। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 airbags और ESP (Electronic Stability Programme) भी आपको इस फीचर्स में मिल सकते है। आपको बताते चलें कि, भारत में नई ब्रेजा 30 जून को लॉन्च हो रही है। इस बार इन नए गाड़ी में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में यह एक बेहद पॉपुलर मॉडल है और अब नए अवतार में इसे काफी पसंद किया जा सकता है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password