Anantnag Encounter में सेना को बड़ी कामयाबी, 3 अफसरों की शहादत का 7 दिन के अंदर बदला, आतंकी उजैर का हुआ काम तमाम

Anantnag Encounter News:   जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी उजैर खान को मार गिराया है.कश्मीर एडीजीपी विजय कुमार ने कहा कि अनंतनाग में आतंकी उजैर मारा गया.

Anantnag Encounter में सेना को बड़ी कामयाबी, 3 अफसरों की शहादत का 7 दिन के अंदर बदला, आतंकी उजैर का हुआ काम तमाम

Anantnag Encounter News:   जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी उजैर खान को मार गिराया है.कश्मीर एडीजीपी विजय कुमार ने कहा कि अनंतनाग में आतंकी उजैर मारा गया.

एक शव की तलाश की जा रही है, जो किसी आतंकी का हो सकता है. सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा क्योंकि यहां गोले मौजूद हैं. इस ऑपरेशन में चार जवान भी शहीद हो गए हैं.

सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी 

फिलहाल अनंतनाग में चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है. ऐसे में अब सुरक्षा बलों ने अपना ध्यान सर्च ऑपरेशन पर केंद्रित कर दिया है. इसकी वजह ये है कि यहां आतंकियों से जुड़ी चीजें मौजूद हो सकती हैं.

इस ऑपरेशन में दो आतंकी मारे गए हैं, जबकि चार जवान शहीद हो गए हैं. सेना तीसरे आतंकी के शव की भी तलाश कर रही है. फिलहाल सेना ने इस पूरे इलाके को घेर लिया है. सेना के जवान जंगलों में आतंकियों की तलाश में जुटे हुए हैं.

कुछ इलाकों में जारी रहेगा सर्च ऑपरेशन 

अनंतनाग ऑपरेशन को लेकर एडीजीपी विजय कुमार ने मंगलवार को मीडिया से बात की. उन्होंने बताया, 'सर्च ऑपरेशन अभी जारी रहेगा क्योंकि कई इलाके बचे हुए हैं. हम लोगों से अपील करते हैं कि वे उन इलाकों में न जाएं।'

हमारे पास दो से तीन आतंकियों के बारे में जानकारी थी. उन्होंने आगे कहा, 'संभावना है कि हमें कहीं तीसरा शव भी मिल जाए. इसी वजह से हम सर्च ऑपरेशन जारी रखेंगे.'

विजय कुमार ने कहा, 'हमें लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर का शव मिल गया है और उसे अपनी हिरासत में ले लिया है. हमें और भी शव मिल सकते हैं, इसलिए तीसरे शव की तलाश जारी है.

दरअसल, एक हफ्ते से चल रही मुठभेड़ अब खत्म हो गई है. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग कोकेरनाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस यहां पहुंची.

ये भी पढ़ें :-  

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में भारी बारिश से राहत, शुक्रवार के बाद बदल सकता है मौसम का मिजाज़, जानिए अपने शहर का हाल

Aditya-L1: सूर्य मिशन में पृथ्वी की कक्षा परिवर्तन से जुड़ी प्रक्रिया की पूरी, इसरो ने दी ये जानकारी

Noida School Cloesd: 22 सितंबर को सभी स्कूुल रहेगें बंद, मोटोजीपी की वजह से लिया फैसला

Delhi MCD Hospital: जल्द बदलेगी दिल्ली एमसीडी अस्पतालों की सूरत, जानिए महापौर का बयान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article