Corona Curfew: प्रदेश के इन जिलों में नहीं होंगी शादियां, आदेश जारी कर लगाई रोक...

Corona Curfew: प्रदेश के इन जिलों में नहीं होंगी शादियां, आदेश जारी कर लगाई रोक…

रीवा। प्रदेश में कोरोना महामारी को देखते हुए सख्ती बरती जा रही है। रोजाना आ रहे हजारों संक्रमित मरीजों के कारण सरकार लगातार सख्ती बढ़ाने की योजना बना रही है। अब प्रदेश के रीवा और सतना में भी शादी के आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। अब यहां 30 मई तक शादियों के आयोजन की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके साथ ही यहां भीड़-भाड़ वाले आयोजनों पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना महामारी को देखते हुए जिलेवार प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। हाल ही में प्रदेश के कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। अब रीवा और सतना जिले में शादियों के आयोजन को अनुमति नहीं मिलने के आदेश जारी किए गए हैं। यहां 30 मई तक शादियों का आयोजन नहीं हो सकेगा। गौरतलब है कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन समेत सरकार के सभी मंत्री जुटे हुए हैं। प्रदेश में वैक्सिनेशन का प्रोग्राम भी तेज कर दिया है।

प्रदेश में शुरू हुआ वैक्सिनेशन प्रोग्राम…

5 मई से प्रदेश में 18 साल से ऊपर के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। बुधवार को पूरे प्रदेश में 18 साल से ऊपर के लोगों ने वैक्सीन लगाई है। साथ ही पिछले दिनों से लगातार कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन का असर भी देखने को मिलने लगा है। प्रदेश में होने वाली मौतों में भी कमी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही मरीजों के ठीक होने की संख्या भी रोजाना संक्रमित मरीजों से ज्यादा हो रही है। प्रदेश में रिकवरी रेट भी सुधरा है। साथ ही पॉजिटिविटी रेट में भी राहत देखने को मिल रही है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण हजारों की संख्या में लोग जान गंवा चुके हैं। अब सरकार लगातार संक्रमण की चेन तोड़ने के प्रयास में जुटी है। हाल ही में भोपाल में भी कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ा दिया है। इसके साथ ही कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू 15 और 17 मई तक भी बढ़ाया गया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password