भोपाल। देवउठनी एकादशी के बाद से एक बार फिर शादी-समारोह Marriage News की शुरूआत हो चुकी है,लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस बार प्रशासन से शादी में शामिल होने वालों की संख्या सीमित कर दी है। कोरोना महामारी को देखते ही प्रशासन ने भी सख्त रूख अपनाया हुआ है। प्रशासन ने गार्डन संचालको और होटल वालों को नियम का पालन करने की सलाह दी है। जिस कारण अब गार्डन संचालकों ने भी नियमों का पालन करवाने के लिए कई तरह के प्रबंध किए है।
शरीर का तापमान मापा गया
भोपाल में लालघाटी, एयरपोर्ट रोड, सीहोर नाका,भेल, कोलार रोड सहित अन्य स्थानों पर स्थित मैरिज गार्डनों में शादी-समारोह में शामिल होने लोगों से संचालकों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी। शादी-समारोह में प्रवेश से पहले मैरिज गार्डन प्रबंधन ने मेहमानों के हाथों को सैनिटाइज करा कर व मास्क लगाकर ही समारोह में जाने दिया। शादियों में प्रवेश पहले थर्मल स्क्रीनिंग से शरीर का तापमान मापा गया। इसके बाद ही प्रवेश दिया गया।
पहले कार्ड बांटा अब फोन कर कह रहे ये बात
भोपाल में जिन परिवारों के यहां शादी होने वाली उनके परिजनों का कहना है कि पहले सभी रिश्तेदारों के यहां कार्ड बांट कर शादी में शामिल होने की बात कही,लेकिन कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब लोगों को फोन लगाकर मना करना पड़ा रहा है और बहुत खास लोगों को ही शादी में शामिल होने के लिए बोला जा रहा है।