Marriage Age in India: बेटियों की शादी की उम्र भी होगी 21 साल, केंद्रीय कैबिनेट ने विधेयक को दी मंजूरी

Marriage Age in India: बेटियों की शादी की उम्र भी होगी 21 साल, केंद्रीय कैबिनेट ने विधेयक को दी मंजूरी Marriage Age in India: The age of marriage of daughters will also be 21 years, the Union Cabinet has approved the bill

Marriage Age in India: बेटियों की शादी की उम्र भी होगी 21 साल, केंद्रीय कैबिनेट ने विधेयक को दी मंजूरी

नई दिल्ली। अब से महिला के विवाह की उम्र 21 साल Marriage Age in India मानी जाएगी। जी हाँ, कानून के तहत पुरुष और महिला दोनों की शादी की 21 साल में होगी। बता दें कि, शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने वाले प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि, देश में पुरुषों के विवाह की वैध उम्र 21 साल है, जबकि महिलाओं को 18 साल Women Marriage Age। लेकिन अब से इसमें बदलाव किया गया है। जिसके तहत अब लड़कियों की शादी भी 21 की साल में ही होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से अपने संबोधन में इससे संबंधित प्लान की घोषणा की थी। जिसके बाद आज यानी बुधवार को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद सरकार बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 में संशोधन का कानून लाएगी और इसके साथ ही स्पेशल मैरिज एक्ट और पर्सनल लॉ जैसे हिंदू मैरिज एक्ट 1955 में भी संशोधन होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article