भोपाल: भोपाल के बाजार एक बार फिर रात 8 बजे की जगह रात 10 बजे खोले जा सकते हैं और अब नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) भी खत्म कर दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल और इंदौर दोनों जिलों के कलेक्टरों से कहा है कि वे बाजारों को रात 10 बजे तक खोलने के बारे में विचार कर सकते हैं।
इसके अलावा सीएम शिवराज ने संक्रमण की दर में कमी आती जा रही है, लेकिन अगर लापरवाही बरती जाए तो आमजन मास्क अनिवार्य रुप से लगाए और पर्याप्त दूरी भी बनाए रखें। सीएम शिवराज ने कोरोना की रोकथाम और व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान कहा है कि भोपाल और इंदौर में संक्रमण की रोकथाम के लिए बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ेगी। कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए लगातार प्रयास हों। इस दौरान इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि त्योहार और शादियों के कारण भीड़ बढ़ी, जिसके कारण संक्रमण बढ़ा है।
ज्ञात हो कि पिछले महीने त्योहारी सीजन के होने के कारण कोरोना केस में बढ़ोतरी हुई थी जिसके बाद प्रशासन ने नइट कर्फ्यू के बाद बाजार भी 8 बजे तक बंद करने के आदेश जारी किए थे। हालांकि, इस दौरान शराब की दुकाने और रेस्टोरेंट्स रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति थी। लेकिन लोग रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक घर से नहीं निकल सकते थे।
भोपाल में 324 नए मरीज मिले
राजधानी भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में एक दिन में कोरोना के 324 नए मरीज मिले हैं। जबकि इंदौर में 533 केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 33 हजार 893 मरीज पाए जा चुके हैं, इनमें से 529 की मौत हो चुकी है जबकि 30 हजार 279 मरीज ठीक हुए हैं।