International Tiger Day: अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर बालाघाट में  मैराथन दौड़ का आयोजन, बाघों के संरक्षण का बताया महत्व

International Tiger Day: बालाघाट में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ को हरी झंडी...

International Tiger Day: अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर बालाघाट में  मैराथन दौड़ का आयोजन, बाघों के संरक्षण का बताया महत्व

International Tiger Day: बालाघाट में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ को सीसीएफ ओपीएस सेंगर और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

स्कूलों में कई आयोजन और प्रतियोगिता हुई

बाघ संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता व संदेश देने के लिए यह मैराथन दौड़ आयोजित की गई थी। इसके अलावा अन्य आयोजन भी किए गए हैं जिसमें स्कूलों में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन और पोस्टर प्रतियोगिता रखी गई है।

रन फॉर टाईगर मेराथन दौड़ के प्रथम द्वितीय तृतीय धावकों को इस दौरान प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

कान्हा नेशनल पार्क में भी खास कार्यक्रम

वहीं कान्हा नेशनल पार्क में विश्व बाघ दिवस पर बच्चों के लिए खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एकलव्य विद्यालय के बच्चों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कलेक्टर सलोनी सिडाना और पार्क प्रबंधन के अधिकारियों ने बाघ और जंगल से रिश्तों को लेकर बच्चों से बात की।

बाघों के संरक्षण का बताया महत्व

बच्चों को जंगलों के संरक्षण के लिए बाघों का महत्व बताया। टाइगर रिजर्व की स्थापना के 50 साल पूरे होने पर क्विज कॉम्पटीशन और पेंटिंग के जरिए बच्चों को बाघों की इको सिस्टम में अहमियत बताई।

बीते सालों में बाघों की संख्या देश में तेजी से बढ़ी है। इसमें कान्हा टाइगर रिजर्व का भी विशेष योगदान है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी टाइगर रिजर्व में पर्यटन और बाघों को लेकर अपने विचार रखें।

ये भी पढ़ें: 

Amit Shah in MP: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे इंदौर

CG Elections 2023: जेपी नड्डा की केंद्रीय टीम में छत्तीसगढ़ के तीन नेताओं को अहम जिम्मेदारी

Chanakya Niti: चाणक्य के इन 4 मूलमंत्रों में छुपा है जीवन का सबसे बड़ा राज, भूल से भी न करें नजरअंदाज

IND vs WI: वेस्टइंडीज ने भारत को छह विकेट से हराया, सीरीज में 1-1 से बराबरी, भारत की दौरे पर पहली हार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article