Marathi Actress Kalyani Kurale Death: दर्दनाक खबर ! सड़क हादसे में ‘दखंचा राजा ज्योतिबा’ की एक्ट्रेस का निधन, जाने कैसे हुआ हादसा

Marathi Actress Kalyani Kurale Death:  दर्दनाक खबर ! सड़क हादसे में ‘दखंचा राजा ज्योतिबा’ की एक्ट्रेस का निधन, जाने कैसे हुआ हादसा

मुंबई।Marathi Actress Kalyani Kurale Death इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर मराठी एक्ट्रेस कल्याणी कुराले जाधव का सड़क हादसे में निधन हो गया है जहां पर बताया जा रहा है कि, यह घटना 12 नवंबर की बताई जा रही है जिसमें  रात करीब 11 बजे कोल्हापुर जिले के हलोंडी गांव के पास सांगली कोल्हापुर राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में कल्याणी कुराले की मौत हो गई. वह दोपहिया वाहन से घर जा रही थीं, तभी एक ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कल्याणी को मृत घोषित कर दिया।

आखिरी बार इस शोज में आई थी नजर

आपको बताते चलें कि, दिवंगत एक्ट्रेस कल्याणी कुराले जाधव कई मशहूर मराठी टीवी शोज का हिस्सा रहीं. उनको आखिरी बार ‘दखंचा राजा ज्योतिबा’ और ‘तुझ जीव रंगला’ में देखा गया था। जिनकी उम्र 32 साल बताई जा रही है। यहां पर कुछ दिनों पहले ही कल्याणी कुराले ने अपना रेस्टोरेंट खोला था।

अपने रेस्टोरेंट को देती थी समय

आपको बताते चलें कि, एक्ट्रेस कल्याणी रोज रेस्टोरेंट में मेहमानों को हैंडल करती थीं. कल्याणी अपने बिजनेस और शूटिंग दोनों को ही समय देती थीं. शनिवार रात जब वह अपना रेस्टोरेंट बंद करके घर जा रही थीं, उसी वक्त उनके साथ यह हादसा हुआ. वह सोशल मीडिया पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराती थीं. उनके पोस्ट अक्सर वायरल होते थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article