image source- OfficialDMRC
नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन सेक्शन (Delhi Metro) के कुछ स्टेशनों में एंट्री और एक्जिट सोमवार की सुबह बंद कर दी गई हैं। सोमवार को ग्रीन लाइन के टीकरी कलां से बिग्रडियर होशियार सिंह तक के सभी स्टेशनों के गेट में एंट्री और नहीं होगी। हालांकि दिल्ली मेट्रो स्टेशन ऐसा क्यों कर रहा है इसका कारण साफ नहीं किया है। डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘‘सुरक्षा जानकारी: ग्रीन लाइन पर टीकरी कलां से ब्रिगेडियर होशियार सिंह तक स्टेशनों पर प्रवेश/निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं।’’ इन दोनों स्टेशनों के बीच टीकरी बॉर्डर, पंडित श्री राम शर्मा और बहादुरगढ़ सिटी स्टेशन पड़ते हैं।
Entry and exit gates of stations on the Tikri Kalan-Brigadier Hoshiar Singh section of the #delhimetro Green Line have been closed for security reasons. Read more ⤵️#Delhi #India https://t.co/sCMVWnVFNY
— Moneycontrol (@moneycontrolcom) March 8, 2021
ग्रीन लाइन के कई स्टेशन
सूत्रों के अनुसार महिला दिवस पर वूमेन दिवस पर पंजाब (Delhi Metro)से दिल्ली बड़ी संख्या में महिलाएं आ रही हैं पंजाब की महिलाएं दिल्ली-हरियाणा की सीमा टीकरी बॉर्डर स्थित धरनास्थल पर पहुंची हैं। ये माना जा रहा है कि इसी धरने के चलते डीएमआरसी ने सजगता के तहत इस रूट को बंद करने का फैसला किया है। बता दें रेड लाइन वर्ष 2002 में 8.4 किलोमीटर लंबे रूट शाहदरा से तीस हजारी सेक्शन पर की शुरू की गई थी। दिल्ली मेट्रो की पहली शुरुआत इसी रूट से हुई थी।