Advertisment

चेतावनी! चारधाम हेली सेवा के नाम पर चल रही कई फ़र्जी वेबसाइट, उत्तराखंड STF ने की बड़ी कार्रवाई

उत्तराखंड (Uttarakhand) पुलिस की एसटीएफ (STF) टीम ने 8 ऐसी फर्जी वेबसाइट बंद कर दी है. जिनके जरिये लोगों को ठगा जा रहा था.

author-image
Lokesh Rajput
चेतावनी! चारधाम हेली सेवा के नाम पर चल रही कई फ़र्जी वेबसाइट, उत्तराखंड STF ने की बड़ी कार्रवाई

Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा शुरू होने की तारीख नजदीक आते ही साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं. हेली सेवा के नाम पर चारधाम यात्रा की टिकट बुकिंग के लिए बेहद फर्जी वेबसाइट तैयार की जा रही है.

Advertisment

उत्तराखंड (Uttarakhand) पुलिस की एसटीएफ (STF) टीम ने 8 ऐसी फर्जी वेबसाइट (Websites) बंद कर दी है. जिनके जरिये लोगों को ठगा जा रहा था.

इन वेबसाइटों के माध्यम से हेली सेवाओं की बुकिंग के नाम पर विभिन्न राज्यों के निवासियों से लाखों रुपये की ठगी की गई है. एसटीएफ (STF) टीम इन पीड़ितों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें: MP Gwalior News: “मीरा” ने दिया तीन शावकों को जन्म, ग्वालियर में बढ़ा बाघों का कुनबा

Advertisment

फर्जी वेबसाइटों के संचालकों की तलाश शुरू

फर्जी वेबसाइट के संचालकों की भी तलाश की जा रही है. हर साल चारधाम यात्रा के दौरान हेली सेवा देने के नाम पर साइबर अपराधी सक्रिय हो जाते हैं.

इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस बार व्यवस्था में बदलाव करते हुए हेली सेवाओं के लिए बुकिंग की जिम्मेदारी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को सौंप दी है. बता दें कि इसके अलावा किसी भी अन्य वेबसाइट पर हेली सेवा की बुकिंग नहीं हो रही है.

यह भी पढ़ें: 5G Rollout: जियो ने जीती रेस, बाकी टेलीकॉम कंपनियां को छोड़ा पीछे

Advertisment

इन श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य जांच अनिवार्य

उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए हेल्थ एडवाइजरी भी जारी कर दी है. यात्रा पर जाने वाले 55 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों की स्वास्थ्य जांच अनिवार्य की गई है. साथ ही अन्य यात्रियों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही चारधाम यात्रा पर आने की सलाह दी गई है.

फॉर्म भरने वाले सभी यात्रियों को अपनी पुरानी बीमारियों की जानकारी भी देनी होगी. ताकि इससे किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सकता है.

इस बार चारधाम यात्रा 22 अप्रैल शनिवार से शुरू हो रही है. साथ ही 27 अप्रैल तक सभी चार धामों के कपाट खुल जाएंगे. केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे. बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Civil Services Day 2023: राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस क्यों है इतना खास, जानें इतिहास

सिर्फ यहां से करें हेली सेवा की बुकिंग

एक अधिकारी ने बताया कि आईआरसीटीसी के अलावा कोई भी वेबसाइट चारधाम के लिए हेली सेवा बुक करने के लिए अधिकृत नहीं है. इसके लिए आप अधिकारिक वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in के माध्यम से ही टिकट बुक कराएं.

श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि फर्जी वेबसाइटों से सावधान रहें और आधिकारिक वेबसाइट से ही हेली सेवा बुक करें. किसी भी तरह की ठगी ना हो इसके लिए एसटीएफ फर्जी वेबसाइटों के खिलाफ अभियान भी चला रही है.

यह भी पढ़ें: Social Media Viral Video: साइकिल पर सवार बुजुर्ग माता-पिता, कड़ी धूप में बेटा बना सहारा

ये फर्जी वेबसाइट पकड़ी गईं

www.helicopterticketbooking.in

www.radheliservices.online

www.kedarnathticketbooking.co.in

www.heliyatairtc.co.in

www.kedarnathtravel.in

www.instanthelibooking.in

www.kedarnathticketbooking.in

www.kedarnatheliticketbooking.in

हेली सेवा बुकिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट

www.heliyatra.irctc.co.in

इन नंबरों पर करें शिकायत

किसी भी तरह की तकलीफ या असुविधा होने पर इन (9456591505, 9412080875) मोबाइल नंबर पर संपर्क भी कर सकते है. साथ ही दोनों ही नंबरों पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी स्क्रीन शॉट भेजा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:

Civil Services Day: मैं IAS हूं ठीक कर दूंगा, ये भाव मन में न आने दें : CM

Happiest State in India: भारत का सबसे ‘खुशहाल’ राज्य कौन सा है? क्यों है ये सबसे अलग, जानें

uttarakhand news Uttarakhand fake website chardham yatra 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें