आज से हुए कई बड़े बदलाव, एटीएम ट्रांजेक्शन, रसोई गैस सहित फास्टैग के बारे में अपडेट

आज से हुए कई बड़े बदलाव, एटीएम ट्रांजेक्शन, रसोई गैस सहित फास्टैग के बारे में अपडेट

आज से हुए कई बड़े बदलाव, एटीएम ट्रांजेक्शन, रसोई गैस सहित फास्टैग के बारे में अपडेट

नई दिल्ली: साल 2021 का तीसरा महीना शुरू हो चुका है। हर महीने की तरह इस महीने भी 1 तारीख से कई बदलाव किए गए हैं, जो कि आम आदमी को सीधे प्रभावित करते हैं। दरअसल, 1 मार्च 2021 से रसोई गैस की कीमतें बदल रही हैं इसके साथ ही ATM ट्रांजेक्शन, Fastag, KYC और School Reopening को लेकर कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। आइए इन बदलावों के बारे में विस्तार से जानते हैं....

रसोई गैस सिलेंडर हुआ महंगा

सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों की समीक्षा करती है। इसी के साथ तेल कंपनियों ने आज 1 मार्च से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 25 रुपए महंगा कर दिया है। दिल्ली में 14.2 किलो सिलेंडर की कीमत 819 रुपए पहुंच गई है। बता दें कि फरवरी में रसोई गैस के दाम बढ़े थे जिसके बाद अब मार्च में भी गैस सिलेंडरों की कीमतों पर बढ़ोतरी हुई जिसके बाद अब गैस सिलेंडर 125 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया है।

Sbi ग्राहकों के लिए केवाईसी अनिवार्य

एसबीआई ग्राहकों को 1 मार्च से अपने केवाईसी करवाना अनिवार्य हो गया है। अगर आप ये काम नहीं करेंगे तो आपके खाते में सब्सिडी जैसी सरकारी योजनाओं के रुपये जमा नहीं हो पाएंगे और आप इससे वंचित हो जाएंगे।

इस बैंक के ATM में नहीं है 2000 रुपये का नोट

इंडियन बैंक के एटीएम से 1 मार्च से 2000 रुपये के नोट नहीं निकलेंगे। हालांकि बैंक काउंटर से नोट हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही इंडियन बैंक ने कहा कि, एटीएम से कैश निकालने के बाद ग्राहक 2 हजार रुपये के नोटों के बदले छोटे नोट के लिए बैंक शाखाओं में आते हैं। इसलिए ग्राहकों को सुविधा देने के लिए हमने ATM में तत्काल प्रभाव से दो हजार रुपये मूल्यवर्ग के नोटों की लोडिंग को रोकने का फैसला लिया है।

टोल प्लाजा पर मुफ्त फास्टैग नहीं

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने कहा है कि 1 मार्च से ग्राहकों को टोल प्लाजा से FASTag खरीदने के लिए 100 रुपये देने होंगे। दरअसल, फास्टैग को बढ़ावा देने के लिए NHAI द्वारा अब तक टोल प्लाजा पर फ्री FASTag दिया जा रहा था।

1 मार्च से खुलेंगे स्‍कूल

1 मार्च से यूपी में परिषदीय विद्यालय पूर्व की तरह एक मार्च से बच्चों के लिए खुलने जा रहे हैं। हरियाणा और तेलंगाना में कोरोना के केस घट रहे हैं जिसके कारण राज्य सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article