हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश में 11 बड़े ग्रुप लगाने वाले है अपनी फैक्टरी
-
आईटी, टेक्सटाइल समेत कई सेक्टर में मिलेगी नौकरी
-
सूबे के कई जिलों में लोगों को मिलेगा बंपर रोजगार
MP Job Bharti: युवाओं के लिये ये अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश में बंपर भर्ती निकलने वाली है। करीब 14 हजार बेरोजगारों को यहां नौकरी मिलने वाली है।
दरअसल MP में कई बड़े औद्योगिक घराने और नामी ग्रुप्स अपना उद्योग लगाने जा रहे हैं। इससे यहां बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा।
तो आइये आपको बताते हैं कि मध्य प्रदेश के किस जिले में कौन सी फैक्टरी लगने वाली है और आपको इसका कैसे फायदा मिलेगा।
रोजगार के लिए सरकार गंभीर
मध्य प्रदेश में मोहन सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए गंभीर नजर आ रही है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटते ही सरकार ने इस दिशा में पहल शुरु कर दी है।
महाराष्ट्र के उद्योगपतियों को मध्य प्रदेश में आमंत्रित करने के लिए सरकार ने 13 जुलाई को मुंबई में इन्टरेक्टिव सेशन कार्यक्रम आयोजित किया था।
वहीं 20 जुलाई को रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव का भी आयोजन किया गया।
मोहन सरकार की ये है प्लानिंग
प्रदेश में निवेश और रोजगार को बढ़ाने के लिए मोहन सरकार फुल एक्टिव मोड पर है।
फरवरी 2025 में भोपाल में “इन्वेस्ट मध्यप्रदेश-ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025″ (MP Global Investor Summit) का आयोजन प्रस्तावित है।
मध्य प्रदेश में 14 हजार बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी: MP के किस जिले में खुलने वाली है कौन सी फैक्टरी, जानें पूरी डिटेलhttps://t.co/LPzIsqR2ha@PMOIndia @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 @JansamparkMP #mpjobsbharti #factories #mpjob #industrialgroups #unemployed #details… pic.twitter.com/c1bH0GTcZ3
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 21, 2024
इससे पहले उद्योग और व्यवसाय में लीड करने वाले राज्यों में मोहन सरकार अलग अलग इन्टरेक्टिव सेशन का आयोजन करेगी।
इसके साथ ही मध्य प्रदेश में संभागवार रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव का आयोजन होगा। इसकी शुरुआत 13 जुलाई को मुंबई और 20 जुलाई को जबलपुर से हो गई है।
MP में 8375 करोड़ का होगा निवेश
मध्य प्रदेश में 11 बड़े ग्रुप इंवेस्ट करने वाले हैं। ये ग्रुप MP में करीब 8375 करोड़ का निवेश करेंगे।
इनमें बैद्यनाथ ग्रुप, रमणीक पॉवर, हेडेलबर्ग सीमेंट, स्वराज सूटिंग, लोहिया ग्रुप, पीएलआर सिस्टम्स, वॉल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स, रमेष्ट इंफोविजन, वाईजेग बायो फ्यूल, एवीएनएल और एआरएफ ग्रुप शामिल हैं।
इन सेक्टर में मिलेगी युवाओं को नौकरी
एमपी में 11 बड़े ग्रुप के निवेश से करीब 14 हजार बेरोजगारों को नौकरियां मिलेंगी।
ये नौकरियां फूड सप्लीमेंट, माइंस एंड मिनरल्स, टेक्सटाइल, आईटी, डिफेंस इक्विपमेंट, फार्मास्युटिकल्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर में मिलेंगी।
जो निवेश हो रहे हैं उससे भोपाल और दमोह में तीन-तीन हजार, छिंदवाड़ा में 2050, नीमच में 1500, इंदौर और जबलपुर में एक-एक हजार लोगों को नौकरी मिलेगी।
संबंधित खबर: वेटिंग शिक्षकों से सीधी बात: क्यों होनी चाहिए पदवृद्धि, आंदोलन में छोटे बच्चों को लाने और अतिथि व्यवस्था पर ये जवाब
MP के इन जिलों में खुलेंगी ये फैक्टरी
छिंदवाड़ा में बैद्यनाथ ग्रुप फूड सप्लीमेंट और लोहिया ग्रुप केमिकल्स की फैक्टरी लगाएगा।
भोपाल में वॉल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल और दमोह में हेडेलबर्ग सीमेंट की फैक्टरी लगाएगा।
वहीं इंदौर में रमेष्ट इंफोविजन आईटी सेक्टर में निवेश करेगा और जबलपुर में एवीएनएल डिफेंस इक्विपमेंट की फैक्टरी लगाएगा।
इसी तरह बालाघाट में रमणीक पॉवर फेर्रो एलाय और वाईजेग बायो फ्यूल केमिकल्स, नीमच में स्वराज सूटिंग गारमेंट, भिंड में पीएलआर सिस्टम्स डिफेंस इक्विपमेंट की फैक्टरी लगाएगा।
वहीं एक फार्मा यानी दवाई उद्योग से जुड़े ग्रुप एसआरएफ की फैक्टरी लगाने के लिए जगह की तलाश जारी है, अभी इसके लिए लोकेशन फाइनल नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: Bank Licence Cancelled: ये चर्चित बैंक हुआ बंद, खाते में कितनी अधिक भी जमा हो राशि लोगों को मिलेगा सिर्फ इतना पैसा
मध्य प्रदेश में 25.82 लाख बेरोजगार
मध्य प्रदेश में 25.82 लाख से अधिक रजिस्टर्ड बेरोजगार हैं। ये आंकड़ा विधानसभा में मानसून सत्र के पहले दिन 1 जुलाई को सामने आया था।
कांग्रेस विधायक बाला बच्चन के सवाल पर कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की ओर से जो जानकारी आई उसके अनुसार प्रदेश में 25 लाख 82 हजार 759 बेरोजगार हैं।
35 महीनों में 2.32 लाख युवाओं को ऑफर लेटर दिये गए, लेकिन इनमें से कितने सरकारी नौकरी में है या कितने प्राइवेट नौकरी में हैं इसका डेटा नहीं है।