One Station-One Product Scheme: छत्तीसगढ़ की जनता को आज कई रेल परियोजना और हवाई सेवा की सौगात मिलेगी. रायपुर में पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली ‘वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट’ का शुभारंभ किया है.
इस मौके पर रायपुर रेलवे स्टेशन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन मौजूद थे.
बता दें इस योजना में लगभग रायपुर रेल मंडल के 18 वन स्टेशन वन प्रोडक्ट (एक स्टेशन एक उत्पाद) स्टॉल एवं भिलाई मेमू कार शेड का विस्तार किया जाएगा.
वन स्टेशन वन प्रोडक्ट का शुभारंभ
आज पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली वन स्टेशन वन प्रोडक्ट का शुभारंभ किया है. इस वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के में के विभिन्न राज्यों में 85 हजार करोड़ रूपए से अधिक लागत की लगभग 5900 से अधिक रेलवे बुनियादी ढ़ांचा परियोजना शामिल है.
साथ ही रायपुर रेल मंडल के 18 वन स्टेशन वन प्रोडक्ट (One Station-One Product Scheme) स्टॉल एवं भिलाई मेमू कार शेड का विस्तार होगा.
दुर्ग कोचिंग डिपो पीट लाइन का अपग्रेडेशन, रायपुर, दुर्ग, भिलाई मेमू कार शेड, दल्लीराजहरा, भानुप्रतापपुर, भाटापारा, बिल्हा रेलवे स्टेशनों पर ‘वोकल फॉर लोकल’ दृष्टिकोण को बढ़ावा देगी.
बिलासपुर को हवाई सेवा की मिली सौगात
बिलासपुर में आज कई रुट्स के लिए हवाई सेवा की शुरुआत हुई है. जिसमें बिलासपुर-कोलकाता, बिलासपुर-नई दिल्ली की विमान सेवा शामिल हैं.
बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट पर सीएम साय ने वर्चुअली हवाई सेवा का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में सीएम साय के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव भी मौजूद रहे.
जानिए समय और किराया
कोलकाता से बिलासपुर वाली फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास में सफ़र के लिए आपको 1998 रूपए देना पड़ेगा.
कोलकाता से बिलासपुर, 7.05 बजे टेकऑफ़- सुबह 8.55 लैंडिंग
बिलासपुर से कोलकाता, 9.25 बजे टेकऑफ़- सुबह 11.25 लैंडिंग
जगदलपुर को हवाई सेवा की मिली सौगात
जगदलपुर में बस्तरवासियों के लिए खुशखबरी है. जगदलपुर में आज से नए रूट पर विमान सेवा की शुरूआत हो गयी है. आपको बता दें जगदलपुर-जबलपुर-नई दिल्ली के बीच उड़ान सेवा शुरू हो गयी है.
इस रूट पर आपको सफ़र के लिए 2 हजार 499 रुपए किराया देना होगा. जानकारी के मुताबिक इस रूट पर एयर एलायंस 72 सीटर प्लेन चलाएगा.
जानिए समय और किराया
यह फ्लाइट हफ्ते में मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी.
दिल्ली-जगदलपुर, सुबह 7.30 बजे टेकऑफ- 9.45 बजे लैंडिंग
जबलपुर-जगदलपुर, सुबह 10.15 बजे टेकऑफ- 11.35 बजे लैंडिंग
जबलपुर-दिल्ली, दोपहर 1.55 बजे टेकऑफ- 3.55 लैंडिंग