Many Actors Died Due to Covid-19 In China: खतरनाक वायरस ने ली चाइना के सितारों की जान ! जंग लड़ने के लिए एक्शन मोड में दुनिया

Many Actors Died Due to Covid-19 In China: खतरनाक वायरस ने ली चाइना के सितारों की जान ! जंग लड़ने के लिए एक्शन मोड में दुनिया

Many Actors Died Due to Covid-19 In China: खतरनाक महामारी कोरोना वायरस का खतरा जहां पर बढ़ते जा रहा है वहीं पर चीन में तबाही का मंजर थमने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में ही कोरोना की खतरनाक लहर का असर ऐसा रहा है कि, बढ़ते मामलों के बीच चीन में कई फेमस कलाकारों की मौत की खबर आई जिसने चाइना इंडस्ट्री को तोड़ कर रख दिया है।

किन सितारों ने ली जान

कहा जा रहा है कि,  कोरोना की खतरनाक लहर में एक्टर झांग म्यू, रेन जून, चू लानलन, चेंग जिंहुआ, यू यूहेंग, जिओंग यिंगझेंग, हौ मेंग्लान और झाओ झियुआन जैसे एक्टर्स ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवा दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्टर झांग म्यू, जिन्होंने कई सीसीपी फिल्मों में माओत्से तुंग का किरदार निभाया था, का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. सोंग चांगरोंग नाम के एक पेकिंग ओपेरा कलाकार का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वहीं 60 साल के स्क्रीन राइटर यांग लिन ने 21 दिसंबर को हेनान प्रांत में अंतिम सांस ली. रिपोर्ट में कहा गया है कि ओपेरा कलाकार रेन जून का 103 साल की उम्र में निधन हो गया।

2020 में चाइना के वुहान से निकला था वायरस

आपको बताते चलें कि, कोरोना वायरस ने साल 2020 में पूरी दुनिया पर ब्रेक लग गया था. महामारी ने कई देशों में कहर बरपाया और कई लोगों की जान चली गई. दुनिया अब महामारी के प्रभाव से उबर रही है,लेकिन कोरोना के नए-नए वैरिएंट इस गम को बढ़ा रहे है जिसके साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन ने इस महामारी से लड़ने में मदद की है तो वहीं पर आज भा इस मंजर से सहमे हुए है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article