ओलम्पियन मनु भाकर ने पेरिस में रच दिया इतिहास ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रचा इतिहास ओलंपिक में मेडल जीतने वालीं पहली महिला खिलाड़ी जानिए निशानेबाज मनु भाकर के संघर्ष की कहानी स्ट्रगल नहीं हर पल एंजॉय करती हैं मनु भाकर मां की कहानियों से मनु को मिलती है प्रेरणा 12th फेल मूवी की फैन हैं ओलम्पियन मनु भाकर अच्छे-बुरे दौर से हमेशा सीखती हूं- मनु भाकर अच्छे-बुरे दौर आएंगे, तब ही आप आगे बढ़ेंगे
कानपुर में शादी के नाम पर धोखा: सम्मेलन में अच्छे दहेज का झांसा देकर 24 से ज्यादा परिवारों से लिए पैसे और भाग गया आयोजक
Kanpur Shadi Sammelan: कानपुर में शादी के नाम पर 24 से ज्यादा परिवारों के साथ धोखाधड़ी हो गई। आयोजक ने...