/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/manu-bhakar.webp)
हाइलाइट्स
मनु 25 मी. एयर पिस्टल में चौथे नंबर पर रहीं
इससे पहले जीत चुकी हैं दो ब्रॉन्ज मेडल
मनु भाकर बना चुकी हैं रिकॉर्ड
Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत को 2 मेडल दिला चुकीं शूटर मनु भाकर तीसरा मेडल अपने नाम नहीं कर सकीं।
मनु भाकर 25 मीटर विमेंस पिस्टल इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं। ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हंगरी की मेजर वेरोनिका ने 31 स्कोर किए। कोरियाई शूटर यंग जीन ने 37 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीता।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/arhry-859x540.jpg)
इससे पहले, भारत को 2 मेडल दिला चुकी स्टार शूटर मनु भाकर तीसरे मेडल से चूक गई हैं। वे 25 मीटर विमेंस पिस्टल इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं।
तीसरे स्थान के लिए हुए शूटऑफ में उनके 3 निशाने चूक गए। उनका मुकाबला हंगरी की मेजर वेरोनिका से था।
फाइनल में मनु ने 28 पॉइंट्स स्कोर किए, जबकि ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हंगरी की मेजर वेरोनिका ने 31 पॉइंट बनाए।
https://twitter.com/issf_official/status/1819646645002285092
कोरियाई शूटर यंग जीन ने 37 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीता। फ्रांस की कैमिली को सिल्वर मिला।
उन्होंने भी 37 पॉइंट्स हासिल किए, लेकिन वे गोल्ड के लिए शूट ऑफ में टारगेट पर एक निशाना ही लगा सकीं।
22 साल की मनु 10 मीटर पिस्टल और 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में एक-एक ब्रॉन्ज जीत चुकी (Paris Olympic 2024) हैं।
https://twitter.com/Media_SAI/status/1819643985465692629
मनु भाकर ने इन इवेंट्स में जीते मेडल
मनु भाकर ने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिक्स टीम इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय (Paris Olympic 2024)बनीं।
मनु बना चुकी हैं ये रिकॉर्ड
मनु भाकर आजादी के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय पहली ही बन चुकी हैं।
उन्होंने 30 जुलाई को सरबजोत सिंह के साथ पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट में दक्षिण कोरिया को हराकर इतिहास रचा था।
ब्रिटिश मूल के भारतीय खिलाड़ी नॉर्मन प्रिचार्ड ने 1900 ओलंपिक में 200 मीटर फर्राटा और 200 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीते थे, लेकिन वह उपलब्धि आजादी से पहले की थी।
भारतीय जोड़ी ने कोरिया के ली वोन्हो और ओ ये जिन को 16-10 से हराकर भारत को इस ओलंपिक में दूसरा पदक (Paris Olympic 2024) दिलाया।
इससे पहले मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
मनु के मन में पहले से ही मेडल की हैट्रिक जमाने का टारगेट
दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद मनु भाकर इवेंट में अपने पार्टनर सरबजोत सिंह के साथ काफी खुश दिखीं थी।
और उन्होंने तीसरे मेडल जीतने के सवाल पर कहा था कि मैं मेडल जीतने के लिए पूरी जान लगा दूंगी और हैट्रिक जड़ने की कोशिश करूंगी। दुर्भाग्य से वे अपने तीसरे मेडल से चूक (Paris Olympic 2024) गईं।
ये भी पढ़ें: India Vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे टाई, कप्तान रोहित शर्मा ने लगाई फिफ्टी
अब तक शूटिंग में आए हैं 3 मेडल
रिकॉर्ड बताते हैं कि पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में मेडल जीता है।
यह मेडल स्पनिल कुसाले ने भारत का दिलाया है। भारत का मौजूदा ओलंपिक खेलों में ये तीसरा मेडल रहा।
इससे पहले भारत के पिछले दो मेडल भी शूटिंग में आए थे। यानी पहली बार शूटिंग में भारत ने किसी ओलंपिक सीजन में तीन मेडल हासिल (Paris Olympic 2024) किए।
शूटिंग में भारत के मेडलिस्ट (ओलंपिक)
1. राज्यवर्धन सिंह राठौड़, रजत पदक: एथेंस (2004)
2. अभिनव बिंद्रा, स्वर्ण पदक, बीजिंग ओलंपिक (2008)
3. गगन नारंग, कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012)
4. विजय कुमार, रजत पदक: लंदन ओलंपिक (2012)
5. मनु भाकर, कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024)
6.मनु भाकर- सरबजोत सिंह, कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024)
7.स्वप्निल कुसाले, कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें