मंदसौर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mansoor) जिले में लोकायुक्त (lokayukta) की टीम ने नगर पालिका के सब इंजीनियर Mansoor lokayukta को 8 हजार की रिश्वत (bribe) लेते रंगेहाथों गिरफ्तार ( arrested) किया है।लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार को फरियादी गोपाल पसारी की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई की है। पीड़ित का कहा था कि वह भूखंड यानी जमीन का नामांतरण अपनी पत्नी के नाम कराना चाहता है। इसके एवज में सब इंजीनियर ने 30 हजार रुपए की मांग की थी। पैसे न देंने पर सब इंजीनियर ने 6 महीने से मामला अटकाए था। फरियादी का कहना है कि 20 हजार रुपए पहले दे चुका था। इसके बाद उसने लोकायुक्त में शिकायत कर दी। जिसके बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए सब इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।
पन्ना समेत इन जिले में लोकायुक्त की कार्रवाई
बता दें कि लगातार कार्रवाई के बाद भी प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले थम नहीं रहें है। मंदसौर से एक दिन पहले लोकायुक्त ने पन्ना में लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री को लोकायुक्त सागर टीम ने सात लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। जानकारी के अनुसार ठेकेदार भरत मिलन पाण्डेय ने 11 करोड़ की सड़क निर्माण के 40 लाख के भुगतान के एवज में उपयंत्री मनोज रिछारिया ने 7 लाख रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त में की थी। जिसके बाद उपयंत्री को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं रीवा के सतना जिले में भी लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, सहायक ग्रेड-2 रीडर को 15 सौ रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। यह कार्रवाई मैहर तहसील में की गई है। सीहोर के इछावर में भी लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, लोकायुक्त पुलिस ने बिजली कंपनी के सहायक यंत्री कैलाश चौधरी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।