आज के दिन मंसूर अली खान पटौदी का निधन हुआ था, 21 की उम्र में बने भारत के सबसे युवा टेस्ट कप्तान

मंसूर अली खान पटौदी केवल 21 साल की उम्र में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बन गए थे. दिलचस्प बात ये है कि उस समय तक उन्होंने केवल तीन टेस्ट में खेले थे. उनका भारत का सबसे युवा टेस्ट कप्तान का रिकॉर्ड आज भी कायम है. कमाल की बात यह है कि कप्तान बनने से पहले मंसूर अली खान पटौदी ने केवल तीन टेस्ट मैच खेले थे. हालांकि, एक हादसे में उनकी एक आंख चली गई थी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और एक आंख से भी वह खतरनाक गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा देते थे. आपको बता दें कि 1961 से 1975 के बीच मंसूर अली खान पटौदी ने भारत के लिए 46 टेस्ट मैच खेले. जिसमें उन्होंने 6 शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 2,793 रन बनाए. पटौदी 46 में से 40 मैचों में टीम के कप्तान थे.

1539: गुरु नानक देव सिखों के पहले गुरु का निधन करतारपुर में हुआ था।

1853 - रामकृष्ण परमहंस की जीवन संगिनी शारदा देवी का जन्म हुआ था।

1862: राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने पहली जनवरी को सभी राज्यों के गुलामों को मुक्त करने का आदेश दिया था।

1949 - सोवियत संघ ने पहला परमाणु बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था।

2010: विश्व गैंडा दिवस की घोषणा सबसे पहले WWF दक्षिण अफ्रीका द्वारा की गई थी। हर साल विश्व राइनो दिवस मनाया जाता है।

2011: मंसूर अली ख़ान पटौदी, मशहूर भारतीय क्रिकेटर का निधन हुआ था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article