Monsoon Update: पूरे देश में पहुँचा मानसून, जानें अगले दो दिनों में कहां-कहां होगी बारिश

Monsoon Update: पूरा देश इन दिनों गर्मी से परेशान है। पिछले कुछ दिनों मे देश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।

Monsoon Update: पूरे देश में पहुँचा मानसून, जानें अगले दो दिनों में कहां-कहां होगी बारिश

नई दिल्ली । पूरा देश इन दिनों गर्मी से परेशान है। पिछले कुछ दिनों मे देश के कुछ हिस्सों में  मॉनसून (Monsoon Update) पहुँचने से बारिश हुई, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।

इस साल मानसून देश के 80 प्रतिशत भागों में पहुँच चुका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने दक्षिण-पश्चिम मॉनसून को लेकर बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉनसून पहुंचा है।

जलवायु परिवर्तन से जोड़कर नहीं देखा जा सकता

डॉ. कुमार ने बताया कि सामान्यतः मुंबई में मॉनसून 11 जून और दिल्ली में 27 जून तक पहुंचता है लेकिन दोनों बड़े शहरों में इस बार मॉनसून एक ही दिन पहुंच गया।

हालांकि  इसे सीधे जलवायु परिवर्तन से जोड़कर नहीं देखा जा सकता है। क्योंकि ऐसे परिवर्तन की जानकारी के लिए 30 से 40 साल के डेटा की जरूरत होती है।

रुद्रप्रयाग और उत्तराखंड में भारी बारिश के अनुमान

उन्होंने कहा, " इस साल मॉनसून नए पैटर्न में देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचा है। आम तौर पर मॉनसून कम दबाव वाले क्षेत्र से सक्रिय होता है। कम दबाव वाले क्षेत्र में तेज गति से चलने वाली हवाओं के कारण मॉनसून तेजी से देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच गया। कई इलाकों में दो दिन में अच्छी खासी बारिश हुई."

तेजी से बदलते मॉनसून (Monsoon Update) के वजह से दो दिनों में रुद्रप्रयाग और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों मे भारी बारिश के अनुमान है।

बीते कुछ दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वजह से हुई बारिश के बाद देश के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनती  दिख रही है।

मौसम विभाग ने सोमवार को पंजाब और हरियाणा में तूफान और तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, झारखंड, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, कोंकण-गोवा, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, , मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, तटीय कर्नाटक और केरल में दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:

Arjoon Kapoor: बर्थडे पार्टी में छैंया छैंया करती दिखी Mallaika Arora, दिखाया डांस का जलवा

Eid Ul Adha 2023: यहां मिलता है अच्छी नस्ल का बकरा, खरीदने दूर-दूर से पहुंचते हैं लोग

TTD News: देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होगा तिरूपति मंदिर का निर्माण

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article