/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-1-30.jpg)
Manoj Tiwari' Daughter: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बीजेपी सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी एक बार फिर बेटी के पिता बन गए है जहां पर 51 वर्षीय सांसद तिवारी के घर तीसरी बेटी का जन्म हुआ है। इसकी जानकारी तस्वीर शेयर कर सांसद ने दी है।
सांसद तिवारी ने ट्वीट कर दी जानकारी
आपको बताते चलें कि, इस खुशखबरी को शेयर करते हुए मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा कि, "बड़े हर्ष के साथ सूचित करना है कि मेरे घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती का आगमन हुआ है. आज घर में प्यारी सी बिटिया पैदा हुई है. उसपे आप सभी का आशीर्वाद बना रहे, सुरभि-मनोज तिवारी."
गोदभराई का वीडियो किया था शेयर
आपको बताते चलें कि, 51 वर्षीय राजनेता मनोज तिवारी ने कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी सुरभि तिवारी की 'गोद भराई' की एक वीडियो शेयर करते हुए ये खबर दी थी कि वे जल्द ही एक और बच्चे के पिता बनने वाले हैं. मनोज तिवारी और सुरभि तिवारी का ये दूसरा बच्चा है. मनोज तिवारी की पहले पत्नी से भी एक बेटी है।
पढ़े ये खबर भी
https://bansalnews.com/manoj-tiwari-dady-mp-manoj-tiwari-is-going-to-become-a-father-for-the-third-time-dpp/
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us