Manoj Muntashir on Adipurush: जनमानस की भावनाओं को पहुंची है ठेस, मनोज ने स्वीकार की अपनी गलती

फिल्म में अपने भद्दे डायलॉग को लेकर फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने माफी मांगी है। जहां पर उन्होनें बिना शर्त अपनी गलती सबके सामने स्वीकार कर ली है।

Manoj Muntashir on Adipurush: जनमानस की भावनाओं को पहुंची है ठेस, मनोज ने स्वीकार की अपनी गलती

Manoj Muntashir on Adipurush: आदिपुरूष से 16 जून की रिलीज के बाद बड़े विवाद खड़े हो गए है वहीं पर फिल्म में अपने भद्दे डायलॉग को लेकर फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने माफी मांगी है। जहां पर उन्होनें बिना शर्त अपनी गलती सबके सामने स्वीकार कर ली है।

जानिए क्या बोले मनोज

यहां पर सोशल मीडिया ट्वीटर पर मनोज मुंतशिर ने लिखा कि, "मैं स्वीकार करता हूं कि आदिपुरुष से जनमानस की भावनाएं आहत हुई हैं। आप सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्रीराम के भक्तों से हाथ जोड़कर बिना क्षर्त माफी मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें। हमें एक और अटूट होकर पवित्र सनातन धर्म और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें।" आपको बता दें कि, पहले वे अपने दिए गए संवादों का बचाव कर रहे थे लेकिन अब माफी मांग ली है।

Image

रिलीज के एक दिन बाद करना था- यूजर्स

यहां पर मनोज की माफी को लेकर यूजर्स का गुस्सा फिर भी शांत नहीं हुआ है। इसमें एक यूजर ने लिखा- ये काम आपको फिल्म के रिलीज के एक दिन बाद करना चाहिए था, लेकिन आप फिल्म को डिफेंड करने में लगे थे। वहीं एक यूजर ने लिखा- जब फिल्म थिएटर्स से उतर गई तब आप माफी मांग रहे हैं। हम क्या आपको पागल दिखते हैं। बता दें कि, 600 करोड़ के बजट से बनी फिल्म अपनी कमाई के आंकड़ों में 400 करोड़ रूपए ही कमा पाई है।

फिल्म ने किया है आहत-विक्रम मस्ताल

राजधानी भोपाल से विक्रम मस्ताल शर्मा का बयान सामने आया है जिन्होंने आनंद सागर के रामायण धारावाहिक में हनुमान की भूमिका निभाई थी। यहां पर कहा कि, आदिपुरूष फिल्म ने आहत किया है। इस वजह से मैंने कांग्रेस ज्वाइन की है। कांग्रेस सत्य की पार्टी है और में सत्य के साथ जुड़ा हूं।

पढे़ें ये भी-

MP HC Recruitment: मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में ‘ग्रुप डी’ के पद पर भर्ती जल्द, जानें उम्र सीमा

Bhopal School News: निजी स्कूलों की नहीं खैर! बच्चों की सुरक्षा को लेकर भोपाल कलेक्टर ने दिए ये निर्देश

Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, बिजली खरीदी को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला, आप पर होगा सीधा असर

Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, बिजली खरीदी को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला, आप पर होगा सीधा असर

Sourav Ganguly: जन्मदिन पोस्ट पर हुई दादा की खिंचाई, देखें क्या हुई थी गलती

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article