कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व विधायक के बेटे ने थामा भाजपा का दामन
इंदौर। उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। पूर्व कांग्रेस विधायक (former Congress MLA ) बापू सिंह मंडलोई के बेटे बीजेपी में शामिल हो गए है। विधायक रमेश मेंदोला ने पूर्व कांग्रेस विधायक बापू सिंह मंडलोई के बेटे मनोहर मंडलोई को बीजेपी की सदस्यता (BJP membership ) दिलाई है। माना जा रहा है कि मनोहर मंडलोई (Manohar Mandloi ) के बीजेपी में शामिल होने के बाद से कांग्रेस के कलोता समाज के वोट कट सकते हैं। गौरतलब है कि देपालपुर के पूर्व विधायक एवं कलोता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सहकारिता के भीष्म पितामह कहे जाने वाले बापू सिंह मंडलोई के पुत्र मनोहर मंडलोई आज कांग्रेस छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया है। कांग्रेस छोड़ कर भाजपा का दामन थामने के बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस को कलोता समाज के वोटो पर असर पड़ सकता है।
Share This
0 Comments