Manny Pacquiao: महान मुक्केबाज ने लिया संन्यास, अब पॉलिटिक्स पर देंगे ध्यान

Manny Pacquiao: महान मुक्केबाज ने लिया संन्यास, अब पॉलिटिक्स पर देंगे ध्यान Manny Pacquiao: The great boxer has retired, will now focus on politics

Manny Pacquiao: महान मुक्केबाज ने लिया संन्यास, अब पॉलिटिक्स पर देंगे ध्यान

मनीला। आठ वर्गों में विश्व चैम्पियन रहे महान मुक्केबाज मैनी पैकियाओ ने बुधवार को खेल को अलविदा कहने की घोषणा कर दी। फिलीपींस के सीनेटर 42 वर्ष के पैकियाओ ने फेसबुक पेज पर 14 मिनट के वीडियो में कहा ,‘‘मुक्केबाजी को अलविदा कहते हुए मैं पूरी दुनिया, खासकर अपने देशवासियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मैनी पैकियाओ की हौसलाअफजाई की। अलविदा मुक्केबाजी।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे लिये यह स्वीकार करना मुश्किल था कि बतौर मुक्केबाज मेरा समय पूरा हो गया है ।’’ पैकियाओ ने अपने 26 वर्ष के कैरियर में 72 मुकाबले खेले और 62 जीते , आठ हारे तथा दो ड्रॉ रहे। उन्होंने 12 विश्व खिताब अपने नाम किये । अगस्त में वह नेवाडा में हुए डब्ल्यूबीए वेल्टरवेट खिताबी मुकाबले में क्यूबा के युवा मुक्केबाज योर्डेनिस उगास से हार गए थे। दो साल में यह उनकी पहली फाइट थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article