Red Fort violence:पुलिस के हत्थे चढ़े मनमिंदरजीत और खेमप्रीत सिंह, 26 जनवरी के मामले में की गिरफ्तार

Red Fort violence:पुलिस के हत्थे चढ़े मनमिंदरजीत और खेमप्रीत सिंह, 26 जनवरी के मामले में की गिरफ्तार

नई दिल्ली। केन्द्र के नए कृषि कानूनों (Red Fort violence) के विरोध में गणतंत्र दिवस ( Republic Day) पर किसानों की ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान लाल किले (red fort) में हुई घटना के आरोपीयों मनिंदरजीत सिंह (बर्मिंघम, ब्रिटेन में बसे एक डच)  और खेमप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने आज को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने कहा कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने यह गिरफ्तारी की। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े दो और व्यक्ति।

 

गौरतलब है कि केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसान संगठनों की मांग के समर्थन में 26 जनवरी (26 january) को किसानों ने ‘ट्रैक्टर परेड’ निकाली थी और इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़पें हुई थीं। इस दौरान बहुत से प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर चलाते हुए लाल किले तक पहुंच गए थे और उन्होंने वहां एक ध्वजस्तंभ में धार्मिक झंडा लगा दिया था।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password