नेपाल में हिंसा-आगजनी देख छलका मनीषा कोइराला का दर्द, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

नेपाल में हिंसा-आगजनी देख छलका मनीषा कोइराला का दर्द, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

बॉलीवुडएक्ट्रेसमनीषाकोइरालानेनेपाल में हो रही हिंसा को लेकर अपनीचुप्पीतोड़ी। उन्होंने नेपाल में सोशल मीडिया बैनकेखिलाफप्रदर्शनकररहेयुवाओंपरपुलिसकीहिंसककार्रवाईकीकड़ीआलोचनाकीएक्ट्रेसनेइंस्टाग्रामपर एक जूतेकी फोटो जिसमेंखूनलगाहुआहैनेपालीभाषाशेयरकरते हुए लिखा, ‘आजकोदिननेपालकालागिकालोदिन हो- जबजनताकोआवाज, भ्रष्टाचारविरुद्धकोआक्रोशन्यायकोमागलाईगोलीलेजवाफदिइयो।’ इसका अर्थ हुआ कि आज नेपाल के लिए एक काला दिन है- जब लोगों की आवाज, भ्रष्टाचार के खिलाफ आक्रोश और न्याय की मांग का जवाब गोलियों से दिया जाता है। आपको बता दें नेपाल में येआंदोलनइसलिए हो रहाहै, क्योंकिनेपालकीओली सरकार नेफेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और ट्विटरपरबैनलगादियाहैहालांकि सरकार नेयेकदमसुरक्षाकाहवालादेते हुए उठाया

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article