Manish Sisodia ने लगवाई Corona Vaccine, बोले- ‘Lockdown की नहीं, वैक्सीन और सावधानी की जरूरत’

नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को यहां के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस का टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद उन्होंने ट्वीट कर चिकित्सकों और वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया और कहा कि केंद्र को उम्र सीमा तय किए बगैर टीकाकरण की अनुमति देनी चाहिए।
Lockdown की नहीं, वैक्सीन और सावधानी की जरूरत
सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘अस्पताल में आज परिवार सहित टीका लगवाया। प्रतिभावान वैज्ञानिकों, मेडिकल टीम और हर किसी को धन्यवाद जिन्होंने हमारे लिए टीका बनाया। केंद्र सरकार को उम्र सीमा तय किए बगैर हर किसी को टीका लगवाने की व्यवस्था करनी चाहिए। मिल-जुलकर कोविड-19 का सामना करें।
वर्तमान में 45 वर्ष एवं अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने सरकारी एलएनजेपी अस्पताल में अपने माता-पिता के साथ टीका लगवाया था।