Manish Sisodia In Tihar : जेल के वार्ड नंबर-9 में 20 मार्च तक रहेगा सिसोदिया का ठिकाना ! स्पर्श किट की भेंट

Manish Sisodia In Tihar : जेल के वार्ड नंबर-9 में 20 मार्च तक रहेगा सिसोदिया का ठिकाना ! स्पर्श किट की भेंट

Manish Sisodia In Tihar : इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लेकर सामने आ रही है जहां पर अदालत ने 20 मार्च तक के लिए भेजा है तो वहीं पर अब होली तिहाड़ जेल में मनेगी। बताया जा रहा है कि, सिसोदिया को जेल नंबर-1 के वार्ड नंबर-9 में बुजुर्गों की सेल में रखा गया है।

जानें जेल में क्या मिलेगी सुविधा

आपको बताते चलें कि, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया की तिहाड़ में व्यवस्था अलग है जहां पर तिहाड़ जेल सूत्रों से जानकारी मिल रही है। यहां बताया कि, अभी मनीष सिसोदिया के साथ सेल में कोई कैदी नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में उनके साथ एक कैदी रखा जाएगा। जहां पर सिसोदिया का जेल पहुंचने के बाद मेडिकल टेस्ट करवाया जो नॉर्मल आया है।

जाने जेल कर्मचारियों में खाने में क्या दिया

यहां पर जेल कर्मचारियों ने एक स्पर्श किट दी है. इस किट में दैनिक उपयोग का सभी सामान होता है, जैसे कि टूथब्रश, टूथपेस्ट, साबुन और कुछ बर्तन. शाम साढ़े 6 बजे से साढ़े 7 बजे तक तिहाड़ में कैदियों का डिनर टाइम होता है. मनीष सिसोदिया ने भोजन किया है।डिनर में दाल, रोटी, चावल, आलू-मटर की सब्जी थी. सिसोदिया को जेल में 2 कंबल और एक बेडशीट दी गई है। आपको बता दें कि, कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था, हालांकि यह नीति अब रद्द की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article