Liquor scam: मनीष सिसोदिया को फिर लगा झटका! हाईकोर्ट ने लिया ये फैसला

दिल्ली आबकारी घोटाले के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में भी सुनवाई हुई जिसमें दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राहत मिली।

Liquor scam: मनीष सिसोदिया को फिर लगा झटका! हाईकोर्ट ने  लिया ये फैसला

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी घोटाले के मामले में गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में भी सुनवाई हुई जिसमें दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राहत मिली। मनीष सिसोदिया की अब व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में पेशी होगी। कोर्ट ने पुलिस को उन्हें व्यक्तिगत तौर पर पेश करने का आदेश दिया। मामले की अगली सुनवाई 31 जुलाई को होगी। वहीं आज सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचे।

सिसोदिया को लगा तगड़ा झटका

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने शराब घोटाला से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को अंतरिम देने से इनकार कर दिया है।

अदालत ने मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है। जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा ने हालांकि, मनीष सिसोदिया को हिरासत में रहने के दौरान एक दिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच अपनी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दे दी।

बीमार पत्नी की देखभाल के लिए मांगी थी जमानत

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अंतरिम जमानत का अनुरोध करते हुए कहा था कि उनकी बीमार पत्नी सीमा की देखभाल करने वाला उनके अलावा कोई और नहीं है। मामले में नियमित जमानत के लिए सिसोदिया की याचिका हाईकोर्ट के समक्ष लंबित है।

https://twitter.com/ANI/status/1676876754974302208?s=20

इस मामले में 9 मार्च, 2023 को गिरफ्तार किए गए सिसोदिया अभी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की न्यायिक हिरासत में है।  ईडी ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की आशंका जाहिर करते हुए अंतरिम जमानत याचिका का विरोध किया है।

20 साल से बीमार हैं मनीष सिसोदिया की पत्नी प्रवर्तन निदेशालय के वकील ने दावा किया कि मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा का स्वास्थ्य पिछले 20 साल से ऐसा ही है। दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नीति लागू की थी, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच सितंबर 2022 के अंत में इसे वापस ले लिया था।

ये भी पढ़ें :

Indian Grandmaster Viswanathan Anand: फिर चला ग्रैंडमास्टर आनंद का जादू, इस रैंक पर बनाई जगह

Akal Mrityu: अकाल मृत्यु से बचने के लिए जरूर करें नागलीला स्तोत्र, ये है करने का सही समय

Bhopal News: पढ़ाने के बजाए साड़ी खरीद रही थी मैडम, अचानक आ गए कलेक्टर जानिए फिर क्या हुआ

Jammu and Kashmir: राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में 14 लोग गिरफ्तार, पढ़ें विस्तार से

Jammu and Kashmir: राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में 14 लोग गिरफ्तार, पढ़ें विस्तार से

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article