Manipur Terrorist Attack: आतंकियों ने सेना पर किया हमला, राइफल्स के कमांडेंट सहित कई मौत

Manipur Terrorist Attack: आतंकियों ने सेना पर किया हमला, राइफल्स के कमांडेंट सहित कई मौत Manipur Terrorist Attack: army, many killed including commandant of rifles

Manipur Terrorist Attack: आतंकियों ने सेना पर किया हमला, राइफल्स के कमांडेंट सहित कई मौत

मणिपुर। मणिपुर में शनिवार को घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल्स की एक बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर (सीओ), उनके परिवार के कुछ सदस्यों और अर्धसैनिक बल के कुछ जवानों की मौत हो गयी। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने यह जानकारी दी। यह घटना म्यांमा सीमा से लगे चुराचांदपुर जिले में हुयी। अभी तक किसी उग्रवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘46 एआर के काफिले पर आज हुए कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं जिसमें सीओ और उनके परिवार सहित कुछ जवानों की मौत हो गई है... राज्य बल और अर्धसैनिक उग्रवादियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अपराधियों को न्याय की जद में लाया जाएगा।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article