Manipur Internet Ban: हिंसा के बाद अब 1 जुलाई तक स्कूल बंद, इंटरनेट सेवा बंद होने से पैसों के लिए भटके लोग

आज 21 जून से खुलने वाले स्कूल अब स्थिति सुधरने और 1 जुलाई से खोले जाएगे। इतना ही नहीं हिंसा के बीच इंटरनेट सेवा को 25 जून तक बढ़ा दिया गया है।

Manipur Internet Ban: हिंसा के बाद अब 1 जुलाई तक स्कूल बंद, इंटरनेट सेवा बंद होने से पैसों के लिए भटके लोग

Manipur Internet Ban: इन दिनों हिंसा के आगोश में मणिपुर डूबा हुआ है तो वहीं पर बच्चों से लेकर हर वर्ग के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आज 21 जून से खुलने वाले स्कूल अब स्थिति सुधरने और 1 जुलाई से खोले जाएगे। इतना ही नहीं हिंसा के बीच इंटरनेट सेवा को 25 जून तक बढ़ा दिया गया है।

पैसे निकालना और मोबाइल  रिचार्ज की हो रही परेशानी

आपको बताते चले कि,  इंटरनेट सेवा बंद होने से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं पर पैसे निकालने के लिए एटीएम में रूपए नहीं निकल पा रहे। इसे लेकर यहां के निवासी प्रीतम सिंह का कहना है, ‘यहां करीब 100 एटीएम है जिनमें से केवल 5 से 10 एटीएम में ही रुपए हैं। इंटरनेट बंद होने से ऑनलाइन पैमेंट बंद है, केवल नकदी में ही खरीददारी करनी पड़ रही है।महिला रुपाली देवी का कहना है,‘हिंसा के दौरान चावल की कीमत काफी बढ़ गई। अमूमन चावल 30 रुपए किलो के नीचे मिल जाते थे, लेकिन कीमत 50 रुपए किलो तक पहुंच गई।

Image

बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

यहां पर कोरोना काल के बाद अब मणिपुर में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है वहीं पर मणिपुर सरकार स्कूलों को 3 जुलाई से खोल सकती है। अभिभावकों का कहना है कि, अगर हालात और बिगड़े, तब हम बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सोचेंगे। इसके अलावा बच्चों को दूसरे राज्यों में पढ़ाया जा रहा है। रिलीफ कैंप में रहने वाले 10 हजार बच्चों नजदीकी स्कूलों में भर्ती कराया जा रहा है। मणिपुर में कुल 4617 स्कूल हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article