Manipur Army Camp LandSlide Update: अब तक निकाले गए 14 जवानों के शव

Manipur Army Camp LandSlide Update: अब तक निकाले गए 14 शव, रेस्क्यू मिशन है जारी

मणिपुर।Manipur Army Camp LandSlide Update इस वक्त की बड़ी खबर मणिपुर में 30 जून को हुए भूस्खलन की घटना को लेकर सामने आ रही है जहां पर नोनी जिले में टेरिटोरियल आर्मी के जवानों के कैंप में भूस्खलन होने की घटना में 14 के शवों को बाहर निकाला गया है।

23 लोगों को किया जा चुका है रेस्क्यू

आपको बताते चलें कि, घटना के बाद से 23 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि 14 शव बाहर निकाले गए हैं। घायलों को इलाज के लिए नोनी आर्मी मेडिकल यूनिट लाया गया है। बताते चलें कि, घटनास्थल में रेस्क्यू कर रहे कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि, इस घटना पर हादसे में मारे गए लोगों के लिए 1 लाख रुपए और घायलों के इलाज के लिए 50 हजार रुपए की सहायता राशि का ऐलान किया है। मणिपुर के राज्यपाल एलगणेशन ने भी इस घटना पर दुख जताया है।

पूर्वोत्तर राज्य में बारिश का तेज कहर

आपको बताते चलें कि, भारी बारिश से पूर्वोत्तर राज्य में हाल-बेहाल हो गए है जहां पर असम में हालात इतने बेकाबू है कि, लोग बाढ़ के हालातों में रहने को मजबूर है। बीते रोज भी बारिश की वजह से तुपुर रेलवे स्टेशन से सटी पहाड़ी टूट कर निर्माणधीन स्टेशन यार्ड पर गिर गई।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password