MP New Governor: मप्र के नए राज्यपाल बने मंगूभाई छगनभाई पटेल, जानें उनका राजनीतिक सफर

MP New Governor: मप्र के नए राज्यपाल बने मंगूभाई छगनभाई पटेल, जानें उनका राजनीतिक सफर

भोपाल। पीएम मोदी की कैबिनेट विस्तार से पहले बड़ा फैसला लिया गया है। मप्र समेत 8 राज्यों के राज्यपाल बदले हैं। मप्र के नए राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल बनाए गए हैं। मंगलवार को यह सूची जारी कर दी गई है। अभी तक मप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल संभाल रहीं थीं। आनंदीबेन के पास उप्र के साथ मप्र के राज्यपाल का भी प्रभार था। अब मप्र के नए राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल बनाए गए हैं। यह तीसरी बार है जब गुजरात के नेता को मप्र का राज्यपाल बनाया गया है। 77 साल के छगनभाई पटेल मप्र की राजनीति के लिए भले ही नया नाम हों लेकिन वह गुजरात के दिग्गज नेताओं में से एक हैं। आजाद भारत से पहले साल 1944 में जन्मे छगनभाई पटेल गुजरात विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पटेल साल 2014 में यह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

गुजरात के कद्दावर नेता है पटेल

साथ ही गुजरात के नवसारी जिले के विधानसभा के सदस्य भी रह चुके हैं। साल 2013 में पटेल को बहुमत से गुजरात विधानसभा का डिप्टी स्पीकर भी चुना गया था। गुजरात के नवसारी जिले से गांडेवी विधानसभा सीट उनका गृहक्षेत्र मानी जाती है। पटेल गुजरात सरकार में वन और पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। छगनभाई पटेल को गुजरात की राजनीति में एक कद्दावर नेता के रूप में जाना जाता है। गुजरात में भाजपा संगठन को मजबूत करने वाले प्रमुख नेताओं में भी पटेल का नाम टॉप सूची में आता है। बता दें कि मप्र के राज्यपाल बनने वाले छगनभाई पटेल गुजरात के तीसरे नेता हैं। इससे पहले गुजरात की आनंदीबेन पटेल और वजुभाई वाला भी मप्र के राज्यपाल के पद संभाल चुके हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password