Bhopal News: भोपाल में 7 सालों से आयोजित किए जा रहे पांच दिवसीय आम महोत्सव का शुभारंभ 14 जून से हो गया है।
बंसल न्यूज डिजिटल से खास बात-चीत करते हुए नाबार्ड भोपाल के उप महाप्रबंधक अविनाश सिवलकर ने बताया कि आम महोत्सव में मध्यप्रदेश के 9 से ज्यादा जिलों से किसान भाई तरह-तरह की आमों की वैरायटी लेकर आएं है।
आप भी इस महोत्सव में जाकर अपनी आम की चाह को पूरा कर सकते हैं और साथ ही इसमें आपको आम की कई नई वैरायटी भी देखने को मिलेंगी।
भोपाल में शुरु हुआ आम प्रेमियों के लिए आम महोत्सव: 9 जिलों से आईं तरह-तरह की वैरायटी, सुंदरजा आम है महोत्सव की शान#Mango #AamMahotsav #MPNews #Bhopal
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/Ft34MPjMfD pic.twitter.com/og7NZu2i6A
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 14, 2024
ये हर साल होने वाला आम महोत्सव बिट्टन मार्केट में स्थित नाबार्ड कार्यालय में लगा हुआ है जो 18 जून तक चलने वाला है।
इस महोत्सव में 18 क्विंटल के करीब आम 9 जिलों के किसानों से आने की संभावना है। आप भी इस महोत्सव का हिस्सा बन सकते हैं और आम खरीद सकते हैं।
महोत्सव की शान है सुंदरजा आम
इस आम महोत्सव में प्रदेश के 11 जिलों से आए कई वैरायटी के आम आपको देखने को मिलेंगे। मगर सुदंरजा आम इस महोत्सव की शान है और साथ सबसे महंगा आम भी है।
आम बेचने वालों के अनुसार सुदंरजा आम खाने से आपको डायबिटीज नहीं होगी। इस आम की रेट 350 रुपए प्रति किलोग्राम है।
सुदंरजा आम में 92 प्रतिशत कैलोरी और 1.4 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है। सुदंरजा आम को साल 2023 में जीआई टैग मिला हुआ है।
इसी के साथ एक और आम जिसे हम अल्फांसो (हाफूस) के नाम से जानते हैं इसकी भी रेट 350 रुपए प्रति किलोग्राम रखी गई है।
सारे आमों की हुई है ऑरगेनिक फार्मिंग
नाबार्ड भोपाल के उप महाप्रबंधक ने और किसानों ने बंसल न्यूज़ डिजिटल से खास बात-चीत में बताया है कि इस महोत्सव में लाए गए हर वैरायटी के आमों को ऑरगेनिक तरीके से उगाया गया है।
फोटो क्रेडिट- मोहम्मद औसाफ
इसकी पैदा करने और बड़ा करने में किसी भी प्रकार के कैमिकल का यूज नहीं किया गया है। ये आम भूसे में रख कर पकाए गये हैं या फिर प्राकृतिक तरीके से पेड़ पर ही पके आम हैं।
जिससे ये सारे आम सेहत के लिए लाभकारी है और इन्हें खाने से आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी।
क्या रखी गई है आमों की रेट
इस आम महोत्सव में हर वैरायटी की आम की रेट अलग-अलग रखी गई है। आप जिस भी वैरायटी के आम को खाना पसंद करते हैं आप उसे यहां से खरीद सकते हैं।
हम आपको बता दें तों केसर आम 150, राजापुरी आम 120, सुंदरजा आम 350, अल्फांसो आम 350, मल्लिका 200, दशहरी 100, मालदा 200, तोतापरी 100, आम्रपाली आम 120, लंगड़ा 120 और नीलम 120 रुपए प्रति किलोग्राम बेचा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Bhopal News: कश्मीर की डल झील की तर्ज पर भोपाल के बड़ा तालाब में चलेगी शिकारा, जानें इस दावे में है कितनी सच्चाई