मंगल कराएगा अमंगल या​ फिर कुछ! ऐसे देखें कुंडली में मंगल की स्थिति

Mangal In Kundli : मंगल कराएगा अमंगल या​ फिर कुछ और! ऐसे देखें कुंडली में मंगल की स्थिति

mangal

नई दिल्ली। मंगल ग्रह को Mangal In Kundli सभी ग्रहों में बेहद खास माना जाता है। लाल तत्व प्रधान मंगल को विवाह आदि के लिए बेहद खास माना जाता है। आइए जानते हैं पंडित रामगोविन्द शास्त्री के अनुसार जब मंगल को भूमि, भवन औषधी आदि का कारक माना जाता है। अगर मंगल राशि से प्रभावित लोगों को महरून, नीला आदि रंग शुभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें Shukra Ka Gochar 2021 : साल का आखिरी गोचर, वक्री अवस्था में इसका परिवर्तन, बनाएगा प्रमोशन के प्रबल योग

ऐसे देखें अपनी कुंडली —
मंगल ग्रह एक ऐसा ग्रह है जिसकी कुंडली में शुभ स्थान पर बैठ जाएं तो लोगों के वारे—न्यारे कर देता है। आपको बता दें मकर और कुंभ इसकी स्वराशि हैं। इसका भाव आठवां होता है। यदि आपकी कुंडली में भी मंगल इसी स्थिति में बैठे हैं तो समझिए आपके भी अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं। आपको बता दें साल के आखिरी में गंगल अपना स्थान परिवर्तन करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें  Shani Rashi Parivartan 2021 : आप भी जान लें, कब मिलेगी शनि की दशाओं से मुक्ति

नोट : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password